डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम शिखर धवन की कप्तानी में खेलेगी और श्रेयस अय्यर टीम के उप-कप्तान होंगे. लेकिन इस सब के बीच खास बात ये है कि टीम में संजू सैमसन को उप-कप्तान नहीं बनाया गया है. टीम की घोषणा होने से पहले संजू को उप-कप्तान बनाए जाने की खबरें काफी सामने आईं थी. ऐसा इसलिए भी था क्योंकि संजू ने इंडिया ए के लिए भी न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तानी की थी और भारतीय टीम सफल भी रही थी.
संजू को उप-कप्तान ना बनाए जाने से उनके फैंस काफी उदास हैं. संजू के अलावा लोग पृथ्वी शॉ को भी टीम में जगह ना दिए जाने को लेकर नाराज हैं. ट्विटर पृथ्वी शॉ ट्रेंड भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पृथ्वी शॉ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पिछले कुछ समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन फिर भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है.
ये है वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.
Shikhar Dhawan (C), Shreyas Iyer (VC), Ruturaj Gaikwad, Shubhman Gill, Rajat Patidar, Rahul Tripathi, Ishan Kishan (WK), Sanju Samson (WK), Shahbaz Ahmed, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Ravi Bishnoi, Mukesh Kumar, Avesh Khan, Mohd. Siraj, Deepak Chahar.#TeamIndia | #INDvSA
— BCCI (@BCCI) October 2, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs SA ODI Series: भारतीय टीम का ऐलान हुआ, संजू के हाथ फिर लगी निराशा