डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति ने सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान दी है. रोहित शर्मा को टेस्ट और केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. टीम की घोषणा के बाद बीसीसीआई ने बताया कि रोहित और विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर सीमित ओवरों के क्रिकेट से ब्रेक मांगा था. लिहाजा उन्हें वनडे और टी20 टीम में नहीं चुना गया है. टेस्ट टीम की बात करें, तो श्रेयस अय्यर की वापसी के कारण अजिंक्य रहाणे को बाहर कर दिया गया है.
संजू सैमसन को मौका
ODI वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भारतीय टीम से बाहर रहने वाले संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम में चुन लिया गया है. इनके अलावा मध्यप्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार भी वनडे टीम में चुने गए हैं. वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को भी वनडे टीम में जगह मिली है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ तीनों टीमों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिली टेस्ट टीम में जगह
साउथ अफ्रीका के मुश्किल दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं दी गई है. वह आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में WTC के फाइनल में दिखे थे. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए ड्रॉप कर दिया गया था. श्रेयस के अलावा केएल राहुल की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार टेस्ट टीम में तेज गेंदबाजी युनिट को मजबूत करेंगे.
ऐसा है साउथ अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम
भारतीय टीम 6 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. दौरे की शुरुआत 10 नवंबर को डरबन में टी20 मुकाबले के साथ होगी. वनडे सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी. वहीं पहला टेस्ट बॉक्सिंग-डे पर सेंचूरियन में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट केपटाउन में अगले साल 3 जनवरी से शुरू होगा.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें: भारतीय टेस्ट टीम से अजिंक्य रहाणे बाहर, साउथ अफ्रीका दौरे पर चेतेश्वर पुजारा को भी नहीं मिला मौका
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रोहित को नहीं मिली T20 टीम की कमान, केएल राहुल करेंगे वनडे की अगुवाई