भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में खेला जा रहा है. जिसके दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही है. आज के दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी के साथ हुई.
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे. वही दूसरे दिन का पहला सेशन भी कंगारुओं के नाम रहा. उन्होंने पहले सेशन में कुल 27 ओवर खेले. जिसमें 143 रन बनाए और सिर्फ कमिंस के रुप में एक विकट गंवाया. वही दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी निपट दी.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए. जिसमें स्टीव स्मिथ का शतक और सैम कोंस्टस, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन का अर्धशतक शामिल है. वही भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए. वही रवींद्र जडेजा के नाम 3 और आकाशदीप ने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि सुंदर को 1 सफलता मिली.
भारत के बल्लेबाजों ने किया निराश
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी खत्म होने के बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आई. तो फैंस को उम्मीद थी कि रोहित और यशस्वी दोंनो टीम को अच्छी शुरुआत दिलाएंगे. मगर हुआ इसके ठीक उलटा. पिछले सात मैचों से रनों के लिए जूझ रहे रोहित एक बार फिर जल्दी पवेलियन लौट गए. उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए.
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर केएल राहुल आए. राहुल और जायसवाल के बीच अच्छी साझेदारी हो रही थी. तभी दूसरे सेशन की आखिरी गेंद पर कमिंस ने राहुल को बोल्ड करके उनको भी पवेलियन भेज दिया. राहुल 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24 रन ही बना सके
4 ओवर में बदल गया पूरा गेम
तीसरे सेशन के लिए यशस्वी और विराट कोहली क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो गई थी. कोहली और जायसवाल के बीच 102 रनों की पार्टनरशिप हो गई थी. तभी एक रन के चक्कर में यशस्वी जायसवाल अपना विकेट 82 रन पर गंवा बैठे.
ये भारत की पारी का 41वां ओवर था. इसके अगले ओवर में ही स्कॉट बौलेंड के ओवर में विराट कोहली भी आउट हो गए. कोहली के बल्ले से 36 रनों की पारी देखने को मिली.
यशस्वी के आउट होने के बाद नाइटवॉच मैन के तौर पर आकाशदीप बल्लेबाजी करने आए थे. वो भी ज्यादा देर विकेट पर नही टिक सके और बौलेंड की गेंद पर नाथन लायन को कैच दे बैठे.
भारत का स्कोर 40 ओवर में 148 रन पर 2 विकेट था. इसके ठीक 5 ओवर बाद ही मैच का पूरा गेम बदल गया . 45 ओवर तक भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन हो गया. मतलब 5 ओवर में भारत ने अपने 3 विकेट गंवाकर मैच में पीछे हो गया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND VS AUS: भारत या ऑस्ट्रेलिया? बॉक्सिंग डे टेस्ट का दूसरे दिन रहा किसके नाम, जानें कैसे 5 ओवर में बदल गया पूरा गेम