डीएनए हिंदी: 2007 में पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा इवेंट (T20 World Cup 2007) दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया. भारत की शुरुआत काफी रोमांचक रही और पहला ही मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया. अब भारतीय टीम को अगले दौर में पहुंचने के लिए हर हाल में पाकिस्तान को हराना था. टीम को पहले ही दौर में सभी चुनौतियों सामना करना पड़ गया और पाकिस्तान (IND vs PAK T20 World Cup) के खिलाफ मुकाबला टाई हो गया. बॉल आउट में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को हराकर भारतीय टीम ने सुपर 8 में जगह बनाई, जहां दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें पहले ही पहुंच चुकी थीं. 

2007 में एकमात्र मैच हारी थी टीम इंडिया

भारत को पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि उसके बाद भारतीय टीम कोई मुकाबला नहीं हारी और खिताब जीतकर ही घर लौटी. 2007 टी20 विश्वकप पहली बार था जहां भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से हुआ. भारतीय टीम ने उसके बाद टी20 विश्वकप में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दो बार और आमने-सामने हुईं और दोनों बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है जिसे भारतीय टीम कभी भी विश्वकप में हरा नहीं सकी है. 

BCCI से हुई बड़ी चूक! अब रफ्तार का सौदागर इस वजह से नहीं जाएगा ऑस्ट्रेलिया

2007 के बाद भारतीय टीम 2016 विश्वकप के सुपर 10 में आमने-सामने हुई. भारतीय गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की और कीवी टीम को 126 रनों पर ही रोक दिया. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर एक विकेट हासिल किया था. 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में ही दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए. इस मैच में एमएस धोनी, विराट कोहली और आर अश्विन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दवाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका और टीम 79 रन पर ढेर हो गई. 

अब तक दोनों टीमें तीन बार टी20 विश्वकप में आमने सामने हुई हैं और तीनों बार उन्हें हार झेलनी पड़ी है. इस ऑस्ट्रेलिया में अगर भारतीय टीम अगले दौर में पहुंचती है तो ही उन्हें न्यूजीलैंड के साथ खेलने का मौका मिलेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india did not won any match against new zealand in world cup t20 IND vs NZ Head to head
Short Title
T20 World Cup में इस टीम से कभी नहीं जीत पाई है भारतीय टीम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs NZ T20 World Cup Head to Head
Caption

IND vs NZ T20 World Cup Head to Head

Date updated
Date published
Home Title

T20 World Cup में इस टीम से कभी नहीं जीत पाई है भारतीय टीम