चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में होने वाला है. इस टूर्नांमेंट के सारे मैच भारत यूएई में ही खेलेगी. मगर कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाना पड़ सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी पूरे 8 साल के बाद खेली जा रही है.
आखिरी बार इसकी ट्रॉफी पर पाकिस्तान का कब्जा रहा था. जिन्होंने फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी के होगी. जिसका पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.
जानिए क्यों रोहित शर्मा जाएंगे पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भव्य उद्घाटन समारोह के आयोजन की तैयारी कर रही है. जिसे 16 या 17 फरवरी को पाकिस्तान आयोजित करवा सकता है. इसके तारीखों कों अभ्यास मैच के हिसाब से तय किया जाएगा.
जिसमें सभी टीमों के कप्तानों को उद्घाटन समारोह में भाग लेना होता है. जो आईसीसी इवेंट्स की पुरानी परंपरा रही है. इसी वजह से रोहित को पाकिस्तान जाना पड़ सकता है. मगर अभी उद्घाटन समारोह की जगह भी तय नहीं हो सकी है.
इस दिन पाकिस्तान से होगा मुकाबला
किसी भी क्रिकेट टूर्नांमेंट में अगर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला ना खेला जाए तो फैंस को मजा नहीं आता है. इसलिए दुनियाभर के फैंस अभी से दुबई में खेले जाने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबलें का इंतजार कर रहे है.
दोनों पड़ोसी देश का मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा. जिसको देखने के लिए भारत और पाकिस्तान के फैंस में ब्रेसबी देखने को मिल रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 8 में से 6 टीमों ने अपने स्कॉड का ऐलान कर दिया है. लेकिन सिर्फ भारत और पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जाएंगे पाकिस्तान! जानें क्या है इसकी पीछे की वजह