भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को मात दे दी हैं. वही इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. भारतीय टीम ने सीरीज में 2 - 0 से बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 358 रन बना दिए थे. जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 243 रन पर ढेर हो गई.
वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने शतक जड़ा. मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई. वही भारत की तरफ से सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. भारत के लिए प्रिया मिश्रा ने तीन विकेट झटके. वही दीप्ति शर्मा, तितास साधु और प्रतिका रावल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
हरलीन के शतक ने मचाया धमाल
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन युवा बल्लेबाज हरलीन देओल के बल्ले से देखने को मिले. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतक जड़ा. ये उनका पहला इंटरनेशनल शतक है. हरलीन ने 103 गेंदों पर 115 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें 16 चौके भी शामिल है. उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 47 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाए. मंधाना रन आउट होकर पवेलियन लौटी.
जबकि युवा ओपनर बल्लेबाज प्रतिका ने 86 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली. जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल है. वही जेमिमा ने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने मात्र 36 गेंद पर 52 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से 4 गेंदबाजों के नाम 1 -1 विकेट रहे.
हेली मैथ्यूज पड़ी अकेली
वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 106 रन बनाए. हेली को दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. विकेटकीपर बल्लेबाज शैमिन कैंपबेल ने 38 और जायदा जेम्स ने 25 रन का योगदान दिया.
वही अफी फ्लेचर ने 22 रनों की पारी खेली. इन बल्लेबाजों के अलावा वेस्टइंडीज की कोई बल्लेबाज 20 रन के आकड़े को पारी नहीं कर पाई.
- Log in to post comments
INDW vs WIW : भारत ने लगातार दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को दी करारी मात, सीरीज पर भी कर लिया कब्जा