भारत ने जापान को 2-0 से हराकर महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. मंगलवार (19 नवंबर) को बिहार के राजगीर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय टीम जापान पर पूरी तरह से हावी रही. हालांकि उन्होंने 12 पेनल्टी कॉर्नर में से एक को भी गोल में तब्दील नहीं किया. चौथे क्वार्टर की शुरुआत में नवनीत कौर ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके भारत का खाता खोला. वहीं फाइनल सिटी बजने से 5 मिनट पहले लालरेमसियामी ने दाहिने फ्लैंक से मिले सटीक पास को जापानी गोलपोस्ट में डालकर खिताबी मुकाबले का टिकट कन्फर्म कर दिया.
फाइनल में चीन से होगा सामना
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अब भारत का सामना चीन से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराया था. भारत और चीन की खिताबी भिड़ंत बुधवार (20 नवंबर) की शाम को होगी. भारतीय टीम इस मुकाबले में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी, क्योंकि उसने ग्रुप स्टेज में चीन को 3-0 से धोया था.
तीसरे खिताब पर होगी टीम इंडिया की नजरें
भारतीय टीम भले ही पेनल्टी कॉर्नर को नहीं भुना पाई, लेकिन उसने जापान को भी ज्यादा मौके नहीं दिए. पूरे मुकाबले के दौरान भारत ने सिर्फ 2 पेनल्टी कॉर्नर गंवाए और उसे अच्छी तरह से डिफेंड भी किया. महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत ने चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है. टीम इंडिया दो बार इस खिताब पर कब्जा जमा चुकी है और अब उसकी नजरें तीसरी बार चैंपियन बनने पर होगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल में भारत ने जापान को 4-0 से हराकर खिताब जीता था. वहीं चीन की टीम को तीन बार से तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ रहा था, लेकिन इस बार उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में बनाई जगह, जापान को 2-0 से पीटा