साल 2025 के शुरु होते ही भारत के क्रिकेटर्स संन्यास लेना शुरु कर चुके है. 2024 के आखिरी में रविचंद्रन अश्विन ने  इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. अब भारतीय टीम के ऑलराउंडर ऋषि धवन ने 9 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सफेद गेंद प्रारुप से संन्यास की घोषणा कर दी है.

धवन ने साल 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. जिसमें वो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे. लेकिन धवन का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. ऋषि ने अपने संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए किया है.  

संन्यास पर क्या बोले ऋषि धवन 

ऋषि धवन ने सोशल मीडिया पर संन्यास को लेकर पोस्ट पर लिखा कि मैं इस फैसले पर आते समय काफी इमोशनल महसूस नजर आ रहा हूं. मैं भारतीय क्रिकेट के संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. मगर मुझे इसको लेकर कोई अफसोस नहीं है.

क्योंकि पिछले 20 साल में क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है. जिसमें मेरी कई अनगिनत यादें शामिल है. क्रिकेट हमेशा मेरे दिल करीब रहेगा. मैं बीसीसीआई, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट बोर्ड, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और केकेआर को आभार जताता हूं. इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान रहा है. 

कैसा रहा है करियर 

ऋषि धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 3 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेला हा. जिसमें उनके नाम 1विकेट और 1 विकेट हासिल किया है. वही उनके आईपीएल के करियर की बात करें तो धवन ने कुल 39 मैच खेले हैं.

जिसमें धवन के बल्ले से 210 रन और 25 विकेट रहे है. जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में धवन के नाम 134 मैच में 2906 रन बनाए है. वही 186 विकेट हासिल किए है. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
India all-rounder Rishi Dhawan announced his retirement from Indian limited-overs cricket
Short Title
भारत के ऑलराउंडर ऋषि धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rishi dhawan
Date updated
Date published
Home Title

भारतीय ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, MS Dhoni की कप्तानी में किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

Word Count
324
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारतीय टीम के ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. धवन ने एमएस धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था.