साल 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है. साल 2024 भारतीय टीम के लिए ठीक - ठाक रहा. भारत को इसी साल पूरे 11 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा खत्म किया. मगर इसी साल भारत को घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में हार का सामना भी करना पड़ा.
साल के अंतिम समय पर भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मेलबर्न में हार झेलनी पड़ी. वही श्रीलंका के खिलाफ 27 साल बाद वनडे सीरीज में मात मिली. टीम इंडिया के पास साल 2025 की शुरुआत को बेहतर करने का मौका है. नए साल पर भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से सिडनी टेस्ट में होगा. जहां भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है.
लगातार दूसरे साल जीत सकती आईसीसी ट्रॉफी
भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर नजर होगी. टीम इंडिया ने साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. वही आखिरी बार खेले गए. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामन करना पड़ा था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हारब्रिड मॉडल पर खेला जाना है. भारत अपने मुकाबलें दुबई में खेलगी . वही बाकी टीमें टूर्नांमेंट के मैच पाकिस्तान में खेलेगी. भारत के फाइनल में पहुंचने की पर फाइनल दुबई में खेला जाएगा.
एशिया कप पर होगी भारत की नजर
साल 2025 में भारतीय टीम की नजर एशिया कप पर भी होगी. जो इसी साल भारत में खेली जानी है. मगर उम्मीद की जा रही है कि इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर हो सकता है. क्योंकि पाकिस्तान के भारत का दौरा करने की उम्मीद काफी कम है. भारत पिछले एशिया कप की विजेता है. वो अपने ट्रॉफी पर फिर से कब्जा बनाना चाहेगी.
टीम इंडिया का 2025 का पूरा शेड्यूल
जनवरी 2025- ऑस्ट्रेलिया दौरा, सिडनी में एक आखिरी टेस्ट.
जनवरी-फरवरी- इंग्लैंड की मेजबानी, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले की सीरीज.
फरवरी-मार्च 2025- चैंपियंस ट्रॉफी 2025
जून-अगस्त 2025- इंग्लैंड का दौरा, पांच टेस्ट की सीरीज.
अगस्त 2025- बांग्लादेश का दौरा करना है, तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज.
अक्टूबर 2025- वेस्ट इंडीज की मेजबान करनी है, दो टेस्ट खेले जाएंगे.
अक्टूबर 2025- एशिया कप टी20 (मेजबानी)
अक्टूबर-नवंबर 2025- ऑस्ट्रेलिया का दौरा, तीन वनडे और पांच टी20 मैच.
नवंबर-दिसंबर 2025- साउथ अफ्रीका की मेजबानी, दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मैच.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Team India 2025 Schedule: टीम इंडिया साल 2025 में इन टीमों के खिलाफ खेलेगी सीरीज, टेस्ट मैच से होगी साल की शुरुआत