भारतीय टीम की युवा बल्लेबाज हरलीन देओल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में ये हरलीन का पहला शतक है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 99 गेंदों का सामना किया था. इस मैच में हरलीन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई थी.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने अपने फैसले को सही साबित करते हुए. पहले विकेट के लिए 110 रनों की ओपनिंग साझेदारी खड़ी कर दी. जिसके बाद मंधाना के आउट होने के बाद हरलीन देओल मैदान पर बल्लेबाज के लिए आ गई.
हरलीन देओल ने बल्ले से मचाई तबाही
हरलीन 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आई थी. उन्होंने अपनी पारी में कुल 103 गेंदों का सामना किया. जिसमें हरलीन के बल्ले से 115 रनों की धमाकेदार पारी देखने को मिली. इस पारी में हरलीन ने सिर्फ 16 चौके लगाए. वो 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाली भारत की 5वीं खिलाड़ी बन गई है. इसी के साथ हरलीन की एंट्री अंजुम चोपड़ा और मिताली राज के क्लब में हो गई है.
भारतीय टीम ने रचा इतिहास
भारतीय महिला टीम ने अपने वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कोर की बराबरी कर ली है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए. इसके पहले इतना बड़ा स्कोर भारतीय महिला टीम ने साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था.
भारतीय महिला टीम के टॉप-5 सबसे बड़े वनडे स्कोर
भारत - 358/2 बनाम आयरलैंड, 15 मई 2017
भारत - 358/5 बनाम वेस्टइंडीज, 24 दिसंबर 2024
भारत - 333/5 बनाम इंग्लैंड, 21 सितंबर 2022
भारत 325/3 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 19 जून 2024
भारत - 317/8 बनाम वेस्टइंडीज, 12 मार्च 2022
- Log in to post comments
IND W vs WI W: हरलीन देओल ने ठोकी पहली सेंचुरी, मिताली राज के क्लब में मार ली एंट्री