आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और श्रीलंका के बीच दुबई में मुकबला खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ टीम की सेमीफाइनल की राहें आसान हो गई है. भारत ने पहले खेलते हुए श्रीलंका 173 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में लंका की टीम 90 रन पर ही ढेर हो गई. टीम इंडिया ने अब अपने 3 मैचों में दो जीत हासिल कर ली है और अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई. अब टीम का नेट रन रेट न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से बेहतर हो गया है. भारत को अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है, जो टीम को हर हाल में जीतना ही होगा. 

भारत ने श्रीलंका को दिया था 173 रनों का लक्ष्य

भारतीय टीम ने श्रीलंका को 173 रनों का टारगेट दिया था, जिसकी पीछा करते हुए श्रीलंका टीम 19.5 ओवरों में सिर्फ 90 रन बना सकी और ऑलआउट हो गई. टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हो गया. वहीं वर्ल्ड कप 2024 से टीम लगभग बाहर हो गई है. टीम ने अपने सभी 3 मैचों में हार का सामना किया है. इस हार के बाद टीम की सेमीफाइनल में जाने का रास्ता बंद हो गया. 

टीम के लिए सबसे बड़ी पारी कविशा दिलहारी 21 रनों की खेली है. इसके अलावा अनुष्का संजीवनी वे 20 रन बनाए.  विशमी गुणरत्ने ने 0, अथापथु 1, हर्षिता 3, डे सिल्वा 8, कंचना 19, सुगंधिका 1. इनोशी 1, प्रबोधनी 9 और राणावीरा ने नाबाद 2 रनों की पारी खेली. 

इन गेंबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

इस मैच में आशा सोभना और अरुंधति रेड्डी ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा रेणुका ठाकुर ने 2, श्रेयंका पाटिल 1 और दीप्ति शर्मा ने भी 1 विकेट लिया. वहीं श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अथापथु और अमा कंचना ने 1-1 विकेट लिया. जबकि एक भारतीय बल्लेबाज रनआउट हुआ था. 

ऐसी रही टीम इंडिया की पारी

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जो इस वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है. टीम के लिए स्मृति मंधाना ने 38 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 52 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शेफाली वर्मा 40 गेंदों में 43 रन बना सकी. जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 10 गेंदों में 16 रन बनाए. ऋचा घोष 6 रन बनाकर नाबाद लौटी. 


यह भी पढ़ें- PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ Joe Root का ऐतिहासिक शतक, इस मामले में गावस्कर-लारा को पछाड़ा


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind w vs sl w highlights india beat sri lanka by 82 runs smriti mandhana harmanpreet kaur t20 world cup 2024
Short Title
पहले बल्लेबाजी फिर गेंदबाजी में टीम इंडिया कमाल, श्रीलंका को 82 रनों से हराया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs SL Women
Caption

IND vs SL Women

Date updated
Date published
Home Title

पहले बल्लेबाजी फिर गेंदबाजी में टीम इंडिया कमाल, श्रीलंका को 82 रनों से हराकर आसान की सेमीफाइनल की राह

Word Count
472
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND vs SL Women: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और श्रीलंका के बीच दुबई में मुकबला खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है.