डीएनए हिंदी: वुमेंस एशिया कप 2022 (Womens Asia Cup 2022) में आज पाकिस्तान और भारत (Ind W vs Pak W) के बीच में आज बड़ा मुकाबला खेला गया. जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 26 रन के स्कोर पर ही उसका पहला विकेट भी गिर गया और इसके बाद 33 रन पर ही दूसरा और फिर तीसरा विकेट भी गिरा. भारत को पहली सफलता पूजा वस्त्रकार ने दिलाई. जब कि दूसरा और तीसरा विकेट दीप्ति शर्मा ने लिया. हालांकि शुरुआती झटकों के बाद कप्तान बिसमाह मरूफ और निदा डाल ने पारी को संभाला और स्कोर को 104 रनों तक पहुंचाया. दोनों के बीच हो रही मजबूत साझेदारी को 16वें ओवर में फिर रेणुका सिंह ने तोड़ा. उन्होंने पाकिस्तान की कप्तान को 32 रन पर आउट कर दिया.

हालांकि निदा डार की बेहतरीन पारी की मदद से पाकिस्तान 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाने में कामयाब रही. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जब कि पूजा ने दो और रेणुका ने एक विकेट हासिल किया. भारतीय गेंदबाजों की अच्छी गेंदबाजी की मदद से ही भारत, पाकिस्तान को 137 रनों पर रोक सका.

भारत की शुरुआत हुई खराब

138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. पाकिस्तान की तेज गेंदबाज नाशरा संधू ने पहले सब्बीनेनी मेघना को 15 रन पर आउट किया और फिर निदा डार ने जेमिमा रॉड्रिग्स को पवेलियन भेज दिया. भारत की पारी थोड़ी संभली ही थी कि 17 रन बनाकर स्मृति मंधाना भी आउट हो गईं. उन्हें भी नाशरा ने ही आउट किया. स्मृति के बाद पूजा भी 63 के स्कोर पर आउ हो गईं और जब टीम का स्कोर 65 रन ही पहुंचा था तब हेमलता के विकेट के साथ आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी थी. 

कप्तान हरमनप्रीत भी टीम को जिता नहीं सकीं. उन्होंने सिर्फ 12 रन रन ही बनाए. अंत में ऋचा घोष ने फैंस के लिए कुछ उम्मदी जरूर जगाई. उन्होंने 13 गेंदों पर 26 रन बनाए, लेकिन ऋचा का साथ देने के लिए कोई और बल्लेबाज नहीं खड़ा रह सका. भारतीय टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और 19.4 ओवर्स में 124 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.

पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी

पाकिस्तान टीम ने 138 रनों के छोटे से लक्ष्य को भी शानदार गेंदबाजी के दम पर डिफेंड कर लिया. पाकिस्तान के लिए नाशरा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और 4 ओवर में 30 रन दिए. नाशरा के साथ-साथ सादिया इकबाल और निदा डार ने भी बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Ind w vs pak w asia cup live score india women vs pakistan womens asia cup 2022 live cricket score updates
Short Title
Ind vs Pak Asia Cup: पाकिस्तान ने दिया भारत को 138 रनों का लक्ष्य, दीप्ति ने की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ind vs Pak Womens Asia Cup Match
Date updated
Date published
Home Title

Ind vs Pak: पाकिस्तान ने दी भारत को मात, 13 रनों से जीता मैच