भारत और न्यूजीलैंड की पुरुष टीमों के बीच जहां 24 अक्टूबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हुआ तो इसी दिन दोनों देशों की महिला टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की अगुवाई स्मृति मंधाना कर रही हैं. रेगुलर कप्तान हरमनप्रीत कौर चोट के कारण नहीं खेल रही हैं. वहीं न्यूजीलैंड की कमान सोफी डिवाइन के हाथों में है.
ये भी पढ़ें: आर अश्विन ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पीछे छोड़ बने नंबर 1
11 साल बाद इस इस्टेडियम में खेलने उतरी टीम इंडिया
भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों का सामना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. भारतीय महिला टीम इस स्टेडियम में 11 साल बाद कोई मैच खेल रही है. टीम इंडिया ने यहां पिछला मैच 12 अप्रैल 2013 को खेला था, जिसमें उसे 58 रन से जीत मिली थी. बता दें कि इस मैदान पर भारतीय महिला टीम कोई वनडे मैच नहीं हारी है.
इन दो खिलाड़ियों का डेब्यू
कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. महाराष्ट्र की मिडिल ऑर्डर बैटर तेजल हसबनिस और मुंबई की सीम बॉलिंग ऑलराउंडर साइमा ठाकोर टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रही हैं. साइमा WPL 2024 में यूपी वॉरियर्स की टीम से खेली थीं. हाल ही में महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर लौटी न्यूजीलैंड की टीम में ज्यादा बदलाव नहीं है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत- स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दयालन हेमलता, जेमिमाह रॉड्रिग्स, तेजल हसबनिस, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह.
न्यूजीलैंड- सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, ब्रूक हैलिडे, मैडी ग्रीन, लॉरेन डाउन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस कर, मॉली पेनफोल्ड, ईडन कार्सन.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
11 साल बाद इस स्टेडियम में मैच खेलने उतरी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू