टीम इंडिया और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. इस दौरान स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने दमदार शुरुआत की. वहीं मंधाना ने सिर्फ 70 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. इसके साथ ही मंधाना ने इतिहास रच दिया है और विराट कोहली की बराबरी कर ली है. आइए जानते हैं कि मंधाना ने विराट की किस रिकॉर्ड की बराबरी की है.
स्मृति मंधाना ने की विराट की बराबरी
आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना ने भारतीय महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 70 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके अलावा उन्होंने 80 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रनों की पारी खेली. वहीं उन्होंने विराट कोहली की बराबरी की है. दरअसल, भारत के लिए पुरुष क्रिकेट में विराट कोहली ने 52 गेंदों में सबसे तेज शतक जड़ा था. विराट पुरुष भारतीय टीम में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी है, जबकि अब स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट में ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं.
मंधाना और प्रतिका के बीच रिकॉर्डतोड़ साझेदारी
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 160 गेंदों में 233 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई है, जिसने महिला क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वहीं रावल ने 159 गेंदों 1 छक्का और 20 चौकों की मदद से 154 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही प्रतिका भारतीय महिला क्रिकेट में 150 से अधिक रन बनाने वाली तीसरी महिला बन गई हैं.
ऐसी रही पहली पारी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे खेला गया था. इस दौरान टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 435 रन बना दिए. महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम ने चौथा सबसे बड़ा टोटल बना लिया है. महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर न्यूजीलैंड ने 491 रनों का स्कोर किया था.
यह भी पढ़ें- ग्रेग चैपल की तरह है Gautam Gambhir का कोचिंग करियर? दांव पर लगा भविष्य, फाइनल टेस्ट होगा चैंपियंस ट्रॉफी
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, इस मामले में की विराट कोहली की बराबरी