डीएनए हिंदी: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था लेकिन वरियता के आधार पर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में एंट्री मिल गई थी. एशियन गेम्स वूमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल रविवार को खेला जाएगा. पहले सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश से होगा तो दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान से टकराएगी. ये दोनों मुकाबले झेजियांग युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी क्रिकेट फिल्ड पर खेला जाएगा, जो हांग्जो में बना हुआ है. चलिए जानते हैं इस मैदान के बारे में.
ये भी पढ़ें: जिस गेंदबाज की वजह से पाकिस्तान को 5 साल में भारत के खिलाफ मिली इकलौती जीत, उसे आजम खान ने सिखाया सबक
झेजियांग युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी क्रिकेट फिल्ड साल 2021 में बनकर तैयार हुआ था. इस मैदान पर लगभग 1300 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इस मैदान पर 2023 में ही पहला मुकाबला खेला गया था, जहां हांगकांग ने चीन की महिला टीम को हरा दिया था. इस मैदान पर रन बनाना आसान माना जाता है और भारतीय बल्लेबाज यहां रनों का अंबार लगा सकती हैं. अब तक इस मैदान पर खेले गए 12 मुकाबलों में सिर्फ 3 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत मिली है. इसका मतलब है कि रन चेज करना आसान नहीं है.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेशी गेंदबाजों ने खोली न्यूजीलैंड की वर्ल्डकप तैयारी की पोल
भारत के क्रिकेट स्टेडियम से तुलना की जाए तो यहां को लोकल मैदान पर चीन के इस स्टेडियम से काफी आच्छी होता है. इस मैदान पर फ्लडलाइड तक की व्यवस्था तक नहीं है. भारतीय टीम को पहला मुकाबला सुबह 6.30 बजे से शुरू होगा. इस मैदान को Hangzhou Cricket Ground और Pingfeng Campus Cricket Field के नाम से भी जाना जाता है. इसी मैदान पर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट भी खेले जाएंगे.
एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय महिला टीम
स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, बरेड्डी अनुषा, टिटास साधु और उमा छेत्री.
एशियन गेम्स 2023 के लिए बांग्लादेश महिला टीम
निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), फरगना हक, शोभना मोस्तरी, रितु मोनी, नाहिदा अख्तर, शमीमा सुल्ताना, फाहिमा खातून, लता मोंडल, मारुफा अख्तर, संजीदा अख्तर मेघला, राबेया खान, दिशा बिस्वास, शोर्ना अख्तर, सुल्ताना खातून और शाथी रानी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
2 हजार दर्शकों के भी बैठने की नहीं व्यवस्था, न ही फ्लडलाइट की सुविधा, जानें चीन के स्टेडियम का हाल