बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंड डे टेस्ट यानी चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. इससे पहले टेस्ट में बारिश ने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया था और मुकाबला बारिश के कारण ही ड्रॉ भी हुआ था. ऐसे में अब फैंस को बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर डर सता रहा है. फैंस के मन में डर है कि क्या चौथा टेस्ट भी बारिश की चपेट में आ जाएगा? आइए जानते हैं कि मुकाबले के दौरान पाचों दिन मौसम का हाल कैसा रहेगा. ऐसी उम्मीद है कि पहले दो दिन बारिश हो सकती है.
कैसा है मलबर्न के मौसम का हाल?
बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान मेलबर्न का मौसम का पूर्वानुमान काफी हद तक मिला जुला है. हालांकि पहले दिन याी 26 दिसंबर को 50 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. इतना ही नहीं खेल के दूसरे दिन यानी 27 दिसंबर को भी करीब 50 प्रतिशत बारिश होने का खतरा बना रहेगा. दूसरे दिन की सुबह बारिश हो सकती है. हालांकि तीसरे दिन मौसम सही रहने की उम्मीद है. खेल के तीसरे दिन सिर्फ 30 प्रतिशत बारिश की संभावना है. वहीं चौथे और पांचवें दिन भी बारिश की बेहद कम उम्मीदें है.
कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे लाइव मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस 4.30 बजे से होगा. वहीं फैंस इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी.
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक दूसरे से अब तक कुल 110 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 46 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं भारतीय टीम 33 मैच जीत सकी है. इसके अलावा 30 मैच ड्रॉ और 1 मैच टाई रहा है.
यह भी पढ़ें- मेलबर्न टेस्ट में स्पिनर्स का होगा बोलबाला? जानें कैसी होगी बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs AUS 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दो दिन होगी बारिश? जानें मेलबर्न के मौसम का हाल