टी20 वर्ल्ड कप की नई चैंपियन टीम इंडिया फिर से एक्शन में नजर आने वाली है. युवा खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे पहुंच गई है. टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है. वहीं अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हर्षित राणा और तुषार देशपांडे पहली बार भारतीय टीम में चुने गए हैं. इन सभी खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 में धाकड़ प्रदर्शन का इनाम मिला है. दूसरी ओर जिम्बाब्वे की अगुवाई अनुभवी सिकंदर रजा कर रहे हैं. वे 6 जुलाई को हरारे में खेले जाने वाले पहले टी20 में 'यंगिस्तान' को चौंकाने के फिराक में होंगे. उससे पहले आइए जानते हैं पिच किसका साथ देने वाली है.
ये भी पढ़ें: BCCI के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी किया प्राइज मनी का ऐलान, वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया पर छप्पर फाड़ पैसों की बारिश
ऐसा रहता है हरारे की पिच का मिजाज
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच बैलेंस देखने को मिलता है. स्थानीय समयानुसार पहला टी20I दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी कम मदद होगी. फ्रेश पिच पर बल्लेबाज चौके-छक्कों की बौछार कर सकते हैं. यहां टी20I में पहली पारी का औसत स्कोर 152 है. हरारे में अब तक 50 टी20I खेले गए हैं, जिनमें से 29 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है. इस रिकॉर्ड को देखते हुए टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनना ज्यादा फायदेमंद होगा.
पहले टी20 के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत- शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और हर्षित राणा
जिम्बाब्वे- सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैम्पबेल, तेंडई चतारा, फराज अकरम, ल्यूक जॉन्गवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेस्ले मधेवीरे, तड़िवनाशे मारुमानी, वेलिंग्टन मसकाद्जा, ब्रैंडन मवुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डिओन मेयर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड एनगारवा और मिल्टन शुंबा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जिम्बाब्वे से टक्कर लेगी यंगिस्तान, जानें पहले टी20 में कैसा रहेगा हरारे की पिच का मिजाज