डीएनए हिंदी: रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम का सामना जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) से होगा. टीम इंडिया को अगले दौर में पहुंचने के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. दूसरी ओर पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेर करने वाली जिम्बाब्वे भारतीय टीम को चौका सकती है. ग्रुप 2 (T2o World Cup 2022 Group 2) में सभी टीमों ने 4-4 मैच खेल लिए हैं और सभी टीमें अपना आखिरी मुकाबला 6 नवंबर को खेलेंगी. पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना नीदरलैंड्स (SA vs NED) से होगा. दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश (PAK vs BAN) से होगा. तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम का सामना जिम्बाब्वे से मेलबर्न में होगा.
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया बाहर!
जिम्बाब्वे ने अभी तक ग्रुप 2 में पाकिस्तान को मात दी है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था. टीम 3 अंकों के साथ तालिका में 5वें स्थान पर है और सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. दूसरी ओर भारतीय टीम अंत तालिका में पहले स्थान पर है. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में पकिस्तान को मात दी थी. दूसरे मुकाबले में उन्होंने नीदरलैंड्स को हराया था. तीसरे मुकाबले में उन्हें साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया को चौथे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत मिली थी.
सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, तीन टीमें हुईं बाहर, देखें लेटेस्ट अंक तालिका
कब होगा IND vs ZIM का मुकाबला?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच ग्रुप 2 का यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. ये ग्रुप चरण का आखिरी मैच भी होगा.
कहां और कैसे देखें IND vs ZIM का मैच?
IND vs ZIM के मुकाबले का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. इसके अवाला मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत के लिए जीत जरूरी लेकिन जिम्बाब्वे कर न दे उलटफेर, जानें कहां देखें live Telecast