भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 जुलाई को हरारे में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 100 रनों से जीत लिया. इस मैच में स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने मेहज 46 गेंदों में शतक जड़ दिया था. अभिषेक ने अपने करियर की दूसरी पारी में ही शतक लगा दिया है और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. हालांकि उन्होंने मुकाबला जीतने के बाद सबसे पहले एक वीडियो कॉल किया था. आइए जानते हैं कि उन्होंने किसे वीडियो कॉल किया था.
अभिषेक शर्मा ने किया वीडियो कॉल
अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 46 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए थे. इस ताबड़तोड़ पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला था. वहीं उन्होंने अपने पहले शतक के बाद अपने गुरु युवराज सिंह को सबसे पहले वीडियो कॉल किया था. हालांकि उसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि अभिषेक मैच के बाद सबसे पहले युवराज सिंह को वीडियो कॉल करते हैं.
Abhishek Sharma doing Video-call to Yuvraj Singh after scoring a terrific hundred. ❤️
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 8, 2024
- The boys from Yuvi school making it big. pic.twitter.com/1UeEaMoied
अभिषेक ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम
अभिषेक शर्मा ने अपना शतक छक्कों की हैट्रिक लगाकर पूरा किया था. दरअसल, अभिषेक शर्मा 82 रनों पर खेल रहे थे और फिर 14वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया. इस तरह अभिषेक छक्कों की हैट्रिक लगाकर शतक पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा भारत के लिए गेंदों के लिहाज से सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. हालांकि केएल राहुल ने भी 46 ही गेंदों में शतक जड़ा था.
ऐसा रहा मुकाबला
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए थे. टीम के लिए गिल 2 रन बना सके. इसके अलावा अभिषेक 100, ऋतुराज गायकवाड़ नाबाज 47 और रिंकू सिंह ने 22 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में जिम्बाब्वे सिर्फ 134 रन बना सकी और 100 रनों से मुकाबला हार गई. भारतीय गेंदबाजी में मुकेश कुमार और आवेश खान ने 3-3 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें- एशिया कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का ऐलान, यहां देखें पूरा स्क्वाड
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Watch: शतक जड़ने के बाद Abhishek Sharma ने सबसे पहले किसे किया वीडियो कॉल?