डीएनए हिंदी: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 161 रनों पर ढेर कर दिया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. धवन के साथ इस मैच में केएल राहुल ओपनिंग करने आए. लंबे समय बाद वापसी कर रहे राहुल कुछ खास नहीं कर सके और दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 5 गेंद का सामना किया और 1 रन बनाकर LBW हो गए. भारतीय टीम ने पहले वनडे मुकाबले को 10 विकेट से जीता था, जिसमें शिखर धवन और शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी.
kl rahul is Most Selfish cricketer ever, in 2nd odi he took opener spot of Shubhman Gill Selfishly and Deepak Chahar who was last match's man of the match Kicked Him out of team. what Bcci sees in him as captain #ZIMvIND
— THANOS (@thanos_doctor) August 20, 2022
Kl Rahul vs shubman gill's performance against Pakistan in U19 wc, choose your idol wisely 👍 pic.twitter.com/RZ3NAw4cXu
— Nayeem // 77 era (@nay25m) August 20, 2022
I'm impressed by KL Rahul's Acting as A-Train's brother in The Boys series👏 pic.twitter.com/xiH2FifbM1
— Jesse Pinkman 2.0 (@jesse_brownman) August 20, 2022
Rule out KL Rahul from Asia cup and replace him with Ishan Kishan ASAP
— 𓃵 Ctrl C + Ctrl Memes 45 (@Ctrlmemes_) August 20, 2022
फैंस राहुल की बल्लेबाजी देखने के लिए बेताब थे और वो उम्मीद कर रहे थे की हरारे में वो उनसे बड़ी पारी देखेंगे. हालांकि ऐसा हो नहीं सका. बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना भी राहुल को भारी पड़ा और भारत ने तीन विकेट गंवा दिए. केएल राहुल भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं और एशिया कप के लिए भी उन्हें टीम में चुना गया है. उनके आउट होने के बाद फैंन से ट्विटर पर तरह तरह की बात कहनी शुरू कर दी. तो कुछ ने उनकी जगह शुभमन गिल को मौका देने की अपील की.
इसके अवाला दीपक चाहर को एक मैच के बाद ही रेस्ट देने पर भी उन्हें काफी ट्रोल किया है. लंबे समय बाद टीम में वपासी कर रहे दीपक ने पहले वनडे में शानदार देंगबाजी की थी. एशिया कप से पहले अगर उन्हें कुछ मैच और खेलने को मिलते, तो रिदम में आना आसान हो जाता लेकिन राहुल ने उन्हें दूसरे वनडे में रेस्ट दे दिया.
Deepak Chahar has rested but why..?
— Ashutosh Srivastava (@kingashu1008) August 20, 2022
Deepak is the key player for Team India and he had MOTM in 1st ODIs. Don't know what the reason behind KL Rahul has rested Deepak in 2nd ODI..🤔#deepakchahar #KLRahul #INDvsZIM pic.twitter.com/qupHjURh5g
KL Rahul decided to drop me as he was afraid that he won't get to bat if I play 🤭
— Deefuk Kahar (@Deefuk_Kahar) August 20, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
1 रन बनाकर आउट हुए राहुल, तो फैंस ने कर दिया ट्रोल, इस बल्लेबाज से रिप्लेस करने की कही बात