डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा पर ड्रीम डेब्यू हुआ हालांकि पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी लेकिन उनके बल्ले से निकले रनों ने ये साबित कर दिया कि ये आग चलकर भारत का भविष्य बन सकता है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं और चौथा मुकाबला 12 अगस्त को लॉडरहील में खेला जाएगा. सीरीज में टीम इंडिया भले ही 2-1 से पिछड़ रही है लेकिन तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन देखकर अब सीरीज जीतने की उम्मीद की जा सकती है. अभी तक खेले गए तीन मुकाबलों में भले ही भारतीय टीम ने सिर्फ एक मैच जीता है लेकिन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का बल्ला तीनों मैच में चला है. अब अब विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड्स को तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें: फाइनल में जगह बनाने के इरादे से आज टीम इंडिया और जापान होंगी आमने सामने
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 12 अगस्त को खेला जाएगा. टी20 फॉर्मेट में भारत का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज सीरीज के तीसरे मुकाबले में फॉर्म में लौटा और साथ में तिलक वर्मा ने जो खेल दिखाया उससे टीम इंडिया अब पहले से ज्यादा मजबूत लग रही है. सूर्या ने 44 गेंदों पर 83 रन बनाए थे तो तिलक वर्मा ने 37 गेदों में नाबाद 49 रन की पारी खेली थी. सिर्फ तीन मुकाबलों में तिलक वर्मा ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है, उसे देखते हुए उन्हें चौथे नंबर का फ्यूचर बल्लेबाज भी माना जाने लगा है. हालांकि वो अभी भविष्य की बात है लेकिन तिलक जो रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं उसकी बात कर लेते हैं.
शुरुआती तीनों मुकाबलों में खेली है दमदार पारी
मुंबई इंडियंस से टीम इंडिया तक का सफर तय करने वाले इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टी20 में जब भारतीय बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर रहे थे तो तिलक वर्मा ने 22 गेंदों पर 39 रन की पारी खेल टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वह पहले दो मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. तिलक वर्मा अब विराट कोहली के उस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, जो एक 5 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड़ उनके नाम पर है.
ये भी पढ़ें: लॉडरहिल में भारत-वेस्टइंडीज के बीच होगा 'करो या मरो' का मुकाबला, जानें क्या है पिच का हाल
टीम इंडिया के इस युवा बल्लेबाज ने अब तक अपनी तीन पारियों में 69.50 की औसत से 139 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 139 का रहा है. सीरीज में अभी दो मैच और बचे हैं और अगर वर्मा 93 रन और बना देते हैं तो वह विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में तीन नाबाद अर्धशतकों की मदद से 231 रन बनाए थे. सीरीज के बचे हुए 2 मुकाबलों में 93 रन बनाकर तिलक वर्मा विराट कोहली को पछाड़ देंगे और 5 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

ind vs wi tilak verma may break virat kolhi record 0f most runs in t20 series india vs west indies
सिर्फ 3 T20 खेलने वाले तिलक वर्मा तोड़ सकते हैं विराट कोहली का रिकॉर्ड