डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज दौर पर फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल ने चौथे टी20 में कैरेबियन गेंदबाजों को जमकर धोया और एक बार फिर से अपना असली रंग दिखाया. उन्होंने ताबड़तोड़ 77 रन की पारी खेली. इस पारी की बदौलत भारत ने 179 रन के लक्ष्य को सिर्फ 17 ओवर में ही हासिल कर लिया. उनके साथ बल्लेबाजी करने आए यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 84 रन की पारी खेली. दोनों ने बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जा रही पिच पर मैदान के चारों ओर शॉट खेले और वेस्टइंडीज को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. टीम इंडिया के लिए राहत की बात ये रही कि शुभमन गिल एक बार फिर फॉर्म हासिल करने में सफल रहे. इस पारी के बाद उन्होंने उन आलोचकों को करारा जवाब भी दे दिया, जो उन्हें फ्लैट पिच का ही बल्लेबाज मानते हैं.

ये भी पढ़ें: फ्लोरिडा में फिर शुभमन गिल और जायसवाल बोलेंगे हल्ला? सदमे में वेस्टइंडीज के गेंदबाज

इस सपोर्ट में सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी कूद गई हैं. शुभमन गिल की धमाकेदार पारी के बाद उन्होंने ट्वीट कर उन आलोचकों का मुंह बंद किया, जो उन्हें सिर्फ अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाजी करने वाला बैट्स मैन मैनते थे. आपको बता दें कि सारा और शुभमन गिल को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें होती रही हैं. हालांकि ये पहला मौका है जब सारा ने सोशल मीडिया पर खुलकर शुभमन गिल के लिए कुछ कहा है. हालांकि ये उकाउंट किसी यूजर ने सारा तेंदुलकर के नाम का बनाया है. यह सारा तेंदुलकर का अकाउंट नहीं है लेकिन फैंस को लग रहा है कि यह ट्विट सारा ने ही किया है. 

शनिवार को फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 में यशस्वी जायसवाल के नाबाद 84 और शुभमन गिल के 77 रनों की पारी की बदौलत भारत ने शानदार जीत हासिल की. दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी देखने को मिली. इसके दम पर भारत ने 5 मैचों की सीरीज के चौथों मुकाबले को 9 विकेट से जीतकर 2-2 से बराबरी हासिल कर ली. यशस्वी ने 51 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाये जबकि गिल ने 47 गेंद की पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाकर लय में वापसी की. दोनों की पहले विकेट के लिए भारत की ओर से रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की साझेदारी के रिकॉर्ड बराबरी की. 

गेंदबाजों ने भी फ्लोरिडा में किया कमाल

इससे पहले बल्लेबाजी के लिए आसान माने जाने वाली पिच पर अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को कम स्कोर पर रोकने में सफलता हासिल की. अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को भी एक-एक सफलता मिली. शिमरोन हेटमायर की 39 गेंद में 61 रन की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहने के बाद भी अच्छा स्कोर खड़ा किया. हेटमायर ने 39 गेंद की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाने के अलावा पांचवें विकेट के लिए शाई होप के साथ 49 रन की साझेदारी की. होप ने 29 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें: यशस्वी और गिल की जोड़ी ने ध्वस्त किया बाबर-रिजवान का ये रिकॉर्ड, भारत के लिए की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

लक्ष्य का पीछा करते हुए जायसवाल ने पहले ओवर में ओबेद मैकॉय के खिलाफ दो और तीसरे ओवर में जेसन होल्डर के खिलाफ तीन चौके जड़कर अपने आक्रामक तेवर दिखाये तो वहीं दूसरे छोर से लय तलाशने के लिए संभल कर बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल ने मैकॉय के खिलाफ छक्का जड़कर हाथ खोला। जायसवाल ने पांचवें ओवर में रोमारियो शेफर्ड के खिलाफ लगातार चौको के साथ टीम का पचासा पूरा किया। पावरप्ले का फायदा उठाते हुए गिल ने ओडियन के ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया जिससे पावरप्ले में टीम ने बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिये। पावरप्ले के बाद दोनों ने मैदानी शॉट पर चौका लगाने के साथ दौड़कर रन चुराने पर ध्यान दिया और 10वें ओवर में दोनों ने शतकीय साझेदारी पूरी की. 16वें ओवर में गिल के रूप में भारत को पहला झटका लगा लेकिन तिलक वर्मा के साथ मिलकर जायसवाल ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और 17 ओवर में मैच खत्म कर दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs wi t20i shubman gill gets support from sara tendulkar after smashing fifty in florida against wi
Short Title
शुभमन की पारी देख गदगद हुई सारा, गिल के लिए ये बात कह आलोचकों की कर दी बोलती बंद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs wi t20i shubman gill gets support from sara tendulkar after smashing fifty in florida against west indi
Caption

ind vs wi t20i shubman gill gets support from sara tendulkar after smashing fifty in florida against west indi

Date updated
Date published
Home Title

शुभमन की पारी देख गदगद हुईं 'सारा', गिल के लिए ये बात कह आलोचकों की कर दी बोलती बंद

Word Count
746