डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज (Ind Vs WI t20 Match) के बीच बचे हुए दोनों मैच अब अमेरिका के फ्लोरिडा में ही होंगे. पहले ऐसी खबरें थी कि वीजा की दिक्कतों की वजह से वेन्यू बदला जा सकता है. बचे हुए मैच कैरेबियाई लैंड पर ही किसी वेन्यू पर होंगे. टीम इंडिया और मेजबान टीम के कुछ खिलाड़ी अमेरिका पहुंच चुके हैं और बाकी बचे खिलाड़ियों के भी जल्द पहुंचने की उम्मीद है. 5 टी20 मैचों की सीरीज में 3 वेस्टइंडीज में हुए हैं जबकि 2 बचे हुए मैच 6 और 7 अगस्त को होने हैं. 

Visa की कागजी कार्रवाई हो रही है पूरी
एक अंग्रेजी अखबार में सोर्स के मुताबिक दावा किया गया है, 'ज्यादातर खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके पास पहले से ही यूएस का वीजा है और वो सभी खिलाड़ी मियामी पहुंच गए हैं. जिन खिलाड़ियों के पास यूएस वीजा नहीं है वे गुएना के जॉर्जटाउन यूएस दूतावास में हैं. उनके वीजा संबंधी कागजी कार्रवाई जारी है. जल्द ही यह कार्रवाई पूरी हो जाएगी और सभी खिलाड़ी समय पर पहुंच जाएंगे.'

बता दें कि जॉर्जटाउन से मियामी की दूरी फ्लाइट से सिर्फ 5 घंटे की है. अब तक सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे टी20 में भारत को मात दी थी लेकिन तीसरे मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की थी. तीसरे टी-20 में जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे थे. 

यह भी पढ़ें: Commonwealth Games 2022: 32 साल पहले मां ने जीता था गोल्ड और अब बेटी ने भी दोहराया करिश्मा  

अमेरिका में बड़ी संख्या में रहते हैं भारतीय
फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में दोनों बचे हुए मैच होंगे. बता दें कि अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और बीसीसीआई की कोशिश है कि क्रिकेट की लोकप्रियता अमेरिका तक भी पहुंचे. अमेरिका में पिछले कुछ साल में क्रिकेट का क्रेज बढ़ा है. हालांकि, आईसीसी की मान्यता प्राप्त एक ही स्टेडियम अमेरिका में है. 

सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में इससे पहले भी अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन हो चुका है. उस वक्त भी बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय पहुंचे थे और टीम इंडिया के लिए जमकर चीयर किया था. इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि भारतीय समुदाय की ओर से वैसा ही जोश देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: PKL में इस दिन लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, जानें कौन बिकेगा सबसे महंगा, कौन हो सकता है नजरंदाज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IND VS WI T20 India West Indies last two T20Is will be in the USa Visa issue sorted
Short Title
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की वीजा दिक्कत हुई खत्म, अमेरिका में होंगे मैच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ind Vs WI T20 Match venue
Caption

Ind Vs WI T20 Match venue

Date updated
Date published
Home Title

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की वीजा दिक्कत हुई खत्म, अमेरिका में ही होंगे बचे हुए दोनों टी20