डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मौसम की कंडीशंस को देखते हुए ये फैसला सही भी था, क्योंकि बारिश होने के आसार कहीं ज्यादा है. लेकिन मैच में जिस तरह टीम इंडिया के ओपनर्स धुएंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखते हुए लग रहा है जैसे टॉस हारने का भारतीय टीम पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है. शुभमन गिल और शिखर धवन ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. गिल ने बड़े ही क्लासी स्टाइल में अपने शानदार 50 रन भी पूरे कर लिए. गिल के इस परफॉर्मेंस की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त चर्चा हो रही है और यही वजह है कि ट्विटर पर 'Gill' ट्रेंड कर रहा है.

Neeraj Chopra में नहीं है ओलंपिक जैसा दमखम लेकिन 90 मीटर पार फेकेंगे भाला! जानिए कैसे

शुभमन गिल की इस बेहतरीन पारी से फैंस इतने खुश हैं कि वो उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे. कोई शुभमन को टीम इंडिया का आने वाला सितारा बता रहा है तो कोई उनकी तुलना सचिन और विराट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से कर रहा है. एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि अब पाकिस्तानी बल्लेबाज और दुनिया के नंबर 1 वनडे बेट्समैन बाबर आजम की भी खैर नहीं है, क्योंकि 'गिल एरा' का आरंभ हो गया है. शुभमन गिल की वनडे में ये पहली फिफ्टी है, जिस वजह से भी ये Gill शब्द ज्यादा ट्रेंड हो रहा है.

ट्वीट कर तारीफ में क्या कह रहे लोग

लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं. हैरान कर देने वाली बात तो ये भी है कि 'Gill' शब्द के साथ ना जाने कहां से ट्विटर पर एक्ट्रेस शहनाज गिल भी ट्रेंड कर रही हैं. लोग जहां इस शब्द के साथ शुभमन गिल की तारीफ कर रहे हैं, वहीं बहुत से कंफ्यूज लोग ऐसे भी हैं, जो शहनाज गिल की तस्वीरें खामखां शेयर कर रहे हैं. एक तरफ शुभमन गिल रन बरसा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शहनाज के फैंस उनके पोस्ट्स की बारिश कर रहे हैं. शुभमन गिल और शहनाज गिल का ये मेल बेहद अटपटा है. लेकिन ये सोशल मीडिया है यहां कभी भी कुछ भी हो जाता है. 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

Url Title
ind vs wi live 1st odi shubhman gill hits maiden fifty netizens compares him with babar azam
Short Title
वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाते ही ट्रेंड करने लगे Shubman gill
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shubman Gill
Caption

शुभमन गिल

Date updated
Date published
Home Title

Shubman Gill को देख लोग क्यों कह रहे अब पाकिस्तानी बल्लेबाज़ Babar Azam की खैर नहीं