डीएनए हिंदी: शनिवार को भारतीय खेल प्रेमियों के लिए डबल खुशी का दिन था. पहले चेन्नई में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy 2023) के फाइनल (IND vs MAL Hockey Final) में मलेशिया को हराकर खिताब जीता, तो दसरी ओर फ्लोरिडा के लॉडरहिल में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI T20 Series 2023) के चौथे मुकाबले में धमाकेदार जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली है. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाए. 179 रन के लक्ष्य को भारत ने सिर्फ एक विकेट गंवाकर 17वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. यशस्वी जायसवाल के नाबाद 84 और शुभमन गिल के 77 रन की तूफानी बल्लेबाजी और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने धमाकेदार जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल में भारत ने मलेशिया को हराकर जीता खिताब
मैन ऑफ द मैच यशस्वी ने 51 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाये जबकि गिल ने 47 गेंद की पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाकर लय में वापसी की. दोनों की पहले विकेट के लिए भारत की ओर से रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की साझेदारी के रिकॉर्ड बराबरी की.रोहित और राहुल ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 165 रन की साझेदारी की थी. भारत की ओर से यह किसी भी विकेट के लिए संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. यह रिकॉर्ड संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के नाम है. इस जोड़ी ने आयरलैंड के खिलाफ पिछले साल दूसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी की थी.
वेस्टइंडीज के लिए हेटमायर ने खेली शानदार पारी
इससे पहले बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 178 स्कोर पर रोक दिया. अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को भी एक-एक सफलता मिली. शिमरन हेटमायर की 39 गेंद में 61 रन की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहने के बाद भी 170 का स्कोर पार किया. हेटमायर ने 39 गेंद की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाने के अलावा पांचवें विकेट के लिए शाई होप के साथ 49 रन की साझेदारी की. होप ने 29 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन बनाए.
जायसवाल ने जड़ा पहला टी20 अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए जायसवाल ने पहले ओवर में ओबेद मैकॉय के खिलाफ दो और तीसरे ओवर में जेसन होल्डर के खिलाफ तीन चौके जड़कर अपने आक्रामक तेवर दिखाए. दूसरे छोर से लय तलाशने के लिए संभल कर बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल ने मैकॉय के खिलाफ छक्का जड़कर हाथ खोला. जायसवाल ने पांचवें ओवर में रोमारियो शेफर्ड के खिलाफ लगातार चौकों के साथ टीम के 50 रन पूरे किए. पावरप्ले का फायदा उठाते हुए गिल ने ओडियन के ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया जिससे पावरप्ले में टीम ने बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए. गिल ने अगले ओवर की दूसरी गेंद पर रोवमैन पोवेल के खिलाफ दो रन लेकर 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके दो गेंद के बाद जायसवाल ने चौके के साथ 31 गेंद में अपने टी20 करियर का पहला पचासा पूरा किया.
ये भी पढ़ें: कभी नहीं देखा होगा धोनी का ऐसा लुक, बदल गया हेयर और बियर्ड स्टाइल
भारतीय टीम ने सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल की
जयसवाल ने 14वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. गिल ने 16वें ओवर में शेफर्ड के खिलाफ छक्का लगाया लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में होप को कैच थमा बैठे. जायसवाल और तिकल वर्मा इसके बाद एक-एक चौका लगाकर टीम को आसान जीत दिला दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
गिल और जायसवाल ने फ्लोरिडा में मचाया गदर, 9 विकेट से भारत ने जीता मुकाबला