डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज़ का दूसरा मुक़ाबला सोमवार को बैसेतैरे में खेला जाएगा. इससे पहले सीरीज़ के पहले मुक़ाबले में भारत ने कैरेबियन टीम को एकतरफा मुक़ाबले में शिकस्त दी थी. वेस्टइंडीज़ की टीम भले ही उस मैच में 68 रनों से हार गई थी लेकिन वो टी20 की स्पेशलिस्ट टीम मानी जाती है और अपने दिन किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है. ये मुक़ाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप DD Sports पर देख सकते हैं.

Men’s Hockey India vs Ghana CWG 2022: पुरुष हॉकी टीम की धमाकेदार शुरुआत, घाना को 11-0 से रौंदा

सूर्या की जगह ईशान को मिलेगा मौका!

दुनिया की नंबर वन टी20 भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है. कप्तान रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन सूर्या से उन्हें साथ नहीं मिल रही है. दूसरे टी20 में उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. हालांकि टीम किसी एक बल्लेबाज़ पर निर्भर नहीं है. पिछले कुछ मैचों पर नज़र डालें, तो हर दूसरे मैच में कोई अगल खिलाड़ी हीरो रहा है. गेंदबाज़ी में भले ही कई मुख्य गेंदबाज़ नहीं लेकिन फिर भी टीम अच्छा कर रही है. इसके अलावा अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा अपने ऑलराउंड खेल से समय समय में अपना लोहा मनवाते रहे हैं.

वेस्टइंडीज़ के सामने भारत की मुश्किल चुनौती

देखा जाए तो भारतीय टीम की जीत के लय को रोकना वेस्टइंडीज़ के लिए मुश्किल लग रहा है लेकिन ये नहीं भूलना होगा कि ये वही टीम है, जो कभी भी गेम का पासा पलट सकती है. निकोलस पूरन की कप्तानी में अभी तक भले ही टीम असरदार प्रदर्शन नहीं कर पाई है लेकिन टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो ये काम करने में माहिर हैं. शिमरॉन हेटमायर, ब्रैंडन किंग और जेसन होल्डर से रोहित एंड कंपनी को सावधान रहने की जरूरत है. सेंट किट्स में दर्शकों को एक और धमाकेदार मुक़ाबला देखने को मिल सकता है.

पाकिस्तान पर जीत के साथ हरमनप्रीत ने धोनी को पछाड़ा, विराट तो आसपास भी नहीं

क्या कहते हैं आंकड़े

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पिछले पांच मैचों की बात करें, तो सभी में टीम इंडिया को जीत मिली है. जबकि टी20 क्रिकेट इतिहास में दोनों टीमें 21 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें भारत ने 14 मुक़ाबले जीते हैं, तो वेस्टइंडीज को 6 बार जीत मिली है.

ये हो सकती है Indian Cricket Team की प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और रवि विश्नोई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
ind vs wi 2nd t20i head to head player to watch in this match probable playing 11
Short Title
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टी20 मैच सेंट किट्स में खेला जाएगा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India vs West Indies
Caption

India vs West Indies

Date updated
Date published
Home Title

सूर्यकुमार यादव की जगह इस धुरंधर को मिल सकता है मौका, जानें दूसरे टी20 मैच के लिए क्या होगी प्लेइंग 11