महिला एशिया कप 2024 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदने के बाद टीम इंडिया की टक्कर अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से होने वाली है. भारतीय टीम यह मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी. दूसरी ओर यूएई को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है. इशा ओझा की कप्तानी वाली टीम का आगाज काफी निराशाजनक रहा था. उन्हें नेपाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि टीम इंडिया की कठिन चुनौती से पार पाना उनके लिए आसान नहीं होगा. आइए जानते हैं भारत बनाम युएई मुकाबला कब, कैसे और कहां देख सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Wheelchair पर मैच देखने आई फैन, स्मृति मंधाना ने फोन गिफ्ट कर दिन बना दिया 


कब खेला जाएगा IND vs UEA मुकाबला?

भारत और यूएई का मैच रविवार, 21 जुलाई को खेला जाएगा.

कब शुरू होगा IND vs UEA मुकाबला?

भारत और यूएई का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. वहीं टॉस आधे घंटे पहले होगा.

किस मैदान पर होगा IND vs UEA मुकाबला?

भारत और यूएई का मैच रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

टीवी पर कहां देख सकते हैं  IND vs UEA मुकाबला?

भारत और यूएई के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

कहां होगी IND vs UEA मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और यूएई के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप्प और वेबसाइट पर होगी. इस मैच का लाइव अपडेट अप डीएनए हिंदी पर पढ़ सकते हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, शोभना आशा, तनुजा कंवर, उमा छेत्री और सजीवन सजना.

यूएई- इशा ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश, ऋणीता रजीत, समायरा धरनीधरका, कविशा एगोडगे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णवी महेश, ऋतिका रजीत, लावण्या केनी, ऋषिता रजीत, एमिली थॉमस, सुरक्षा कोट्टे, इंदुजा नंदकुमार और महक ठाकुर.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IND vs UAE Live Streaming Where to watch India United Arab Emirates Womens Asia Cup 2024 T20 Match Telecast
Short Title
एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया, यहां उठाएं लाइव मैच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs UAE Live Score Womens Asia Cup T20 2024 India United Arab Emirates Match Update Smriti Mandhana Shafali
Caption

भारत बनाम यूएई: लाइव अपडेट

Date updated
Date published
Home Title

एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया, यहां उठाएं लाइव मैच का मजा

Word Count
357
Author Type
Author