डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्डकप के मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 1000 रन बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. तेंदुलकर ने वनडे में कैलेंडर ईयर में सात बार 1000 से अधिक रन बनाए हैं जबकि कोहली ने आठवीं बार यह कारनामा किया. इस मैच से पहले कोहली के नाम इस साल 966 रन थे. वह 94 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका के खिलाफ मैच में 11 ओवर में महीश तिक्षणा के खिलाफ एक रन लेकर कोहली ने मौजूदा साल में 23 मैचों में 1000 रन के आंकड़े को छुआ. 

ये भी पढ़ें: पवन सहरावत और परदीप नरवाल उतरेंगे मैट पर, जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव

तेंदुलकर ने साल 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में वनडे क्रिकेट में 1000 रन से अधिक बनाये थे जबकि कोहली ने 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और 2023 में इस उपलब्धि को अपने नाम किया.  सचिन तेंदुलकर ने 23 साल के दौरान 7 बार वनडे क्रिकेट के कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाए. विराट कोहली ने इसे सिर्फ 15 साल में ही तोड़ डाला. कोहली हालांकि वनडे में तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए. वह 94 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हुए. उनके नाम वनडे में 288 मैचों में 48 शतक है जबकि तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 49 शतक लगाये हैं. 

वर्ल्डकप में शानदार फॉर्म में हैं विराट

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेली और वह वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि वह तीन बार शतक से चूक गए हैं. कोहली अगर ये तीनों शतक लगा देते तो आ0 वह सचिन से शतकों के मामले में भी आगे खड़े होते. कोहली ने इस वर्ल्डकप में अब तक 7 मैच खेले हैं और 88.40 की औसत से 442 रन बनाए हैं. वह साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक से 103 रन पीछे हैं. 

अब तक अजेय है टीम इंडिया

भारतीय टीम ने वर्ल्डकप में अभी तक कोई मैच नहीं गंवाया है और इसमें विराट कोहली का सबसे ज्यादा योगदान रहा है. कोहली ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. हालांकि भारती गेंदबाजों के योगदान को नहीं भूलना होगा, जिन्होंने टीम इंडिया से 229 रन बनाने के बावजूद डिफेंडिंग चैंपियन और खतरनाक बल्लेबाजों से सजी हुई इंग्लैंड की बैटिंग लाइन अप को सिर्फ 129 रन पर ढेर कर दिया. टीम ने सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs sl world cup 2023 highlights virat kohli breaks sachin tendulkar most time scoring 1000 runs
Short Title
वानखेड़े में विराट ने तोड़ ही दिया सचिन का रिकॉर्ड, कोहली इस मामले में सबसे आगे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs sl world cup 2023 highlights virat kohli breaks sachin tendulkar most time scoring 1000 runs
Caption

ind vs sl world cup 2023 highlights virat kohli breaks sachin tendulkar most time scoring 1000 runs 

Date updated
Date published
Home Title

जिस रिकॉर्ड को बनाने में सचिन को लगे 23 साल, उसे कोहली ने आज कर दिया ध्वस्त

Word Count
450