डीएनए हिंदी: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज (India vs Sri Lanka ODI Series 2023) के साथ ही भारतीय टीम का वनडे वर्ल्डकप (ICC Cricket World Cup 2023) मिशन शुरू हो गया. पहले दोनों मुकाबले जीतकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने शानदार आगाज किया है. पहले मुकाबले में जहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की तो दूसरे मैच में रन का पीछा किया और 4 विकेट से श्रीलंका को मात दी. इस जीत के साथ भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप सुपर लीग (ICC Cricket World Cup Super Points Table) की प्वाइंट्स टेबल में भी पहले स्थान पर पहुंच गई है.
World Cup Super League Points Table: न्यूजीलैंड को पछाड़ भारत बना फिर नंबर वन, देखें पूरी अंक तालिका
दूसरी ओर सीनियर्स खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद श्रीलंका का प्रदर्शन लगातार गिरता गया है और श्रीलंका वर्ल्डकप के लिए सीधे क्वालीफिकेशन के लिए तरस रही है. इस टीम के खिलाफ भी भारतीय टीम में शामिल कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में वर्ल्डकप 2023 को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है.
धवन को भी किया जा चुका है बाहर
सेलेक्टर्स ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जैसे दिग्गज बल्लेबाज को बाहर कर ये साफ कर दिया है कि टीम में वही रहेगा जो अच्छा प्रदर्शन करेगा. पहले वनडे में ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 308 रन बनाए. इस दौरान उमरान मलिक (Umran Malik) ने 3 और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. दूसरे वनडे में भी दोनों गेंदबाजों ने कहर बरपाया और श्रीलंका को 215 पर ही ढेर कर दिया. इस मुकाबले में सिराज और उमरान ने कमाल किया और दोनों ने मिलकर 5 विकेट झटके. हालांकि इन दोनों मुकाबलों में भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विकेट के लिए तरसते नजर आए हैं.
Pak Vs NZ 3RD ODI: कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड होंगे आमने-सामने, पिच का कैसा है हाल जानें यहां
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दोनों वनडे में 16 ओवर की गेंदबाजी की है और 110 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 55 का रहा है. दूसरी ओर उमरान और सिराज अपनी गेंदों से कहर बरपा रहे हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टीम से बाहर हैं और फिट होते ही वह वापसी करेंगे. उमरान और सिराज ने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह पर दावा मजबूत कर लिया है ऐसे में शमी पर गाज गिर सकती है.
100 वनडे में नहीं खेल पाए हैं शमी
मोहम्मद शमी ने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक 60 टेस्ट, 84 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं. शमी ने टेस्ट में 216, वनडे में 153 और टी20 में 24 विकेट चटकाए हैं. शमी 2015 और 2019 वर्ल्डकप में भारत का प्रतिनिधित्व कर किया है. लेकिन खराब फॉर्म की वजह से वह तीसरी बार वर्ल्डकप खेलने से चूक सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
धवन के बाद मोहम्मद शमी का वनडे करियर खत्म? उमरान और सिराज हैं जिम्मेदार