डीएनए हिंदी: भारत बनाम श्रीलंका सीरीज (Ind Vs SL ODI) का दूसरा वनडे मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक लहराती हुई गेंद पर जिस तरह से अविष्का फर्नांडो का विकेट लिया है उसका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. गेंद गोली की रफ्तार से लहराती हुई सीधे स्टंप से जा टकराई और खुद अविष्का भी बिल्कुल हैरान रह गए थे.
छठे ओवर में सिराज ने स्विंग से दिया चकमा
ओपनिंग कर रहे रहे अविष्का ने पहले 3 गेंदों पर मोहम्मद सिराज की अच्छी धुनाई की थी और लगातार चौके जड़े थे. हालांकि इसके बाद सिराज ने चतुराई से काम लिया और उन्हें अपने जाल में फंसाया. छठे ओवर में उन्होंने अविष्का को आउट किया और जिस गेंद पर वह आउट हुए देखने लायक था.
Timber Strike, the @mdsirajofficial way 👌👌
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
Relive how he dismissed Avishka Fernando 🔽
Follow the match 👉 https://t.co/MY3Wc5253b#TeamIndia | #INDvSL pic.twitter.com/ZmujAITsco
सिराज की यह गेंद अंदर की तरफ आ रही थी और अविष्का उसे पढ़ने में चूक गए. उन्होंने अपना बल्ला आगे की ओर अड़ाया लेकिन गेंद लहराती हुई स्टंप में जा घुसी और श्रीलंका के ओपनर हक्के-बक्के रह गए.
यह भी पढ़ें: 'धोनी चाहता था कि' गौतम गंभीर ने बताई 2011 World Cup Final की वो बात जो पहले कभी नहीं होगी सुनी
टॉस जीतकर श्रीलंका ने चुनी बल्लेबाजी
मैच की बात की जाए तो ईडन गार्डंस में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और एक वक्त में मेहमान टीम मजबूत हालत में लग रही थी. हालांकि स्पिनरों ने भारत की शानदार वापसी कराई और बैक टू बैक विकेट झटककर दासुन शनाका कंपनी को बैकफुट पर ढकेल दिया. एक वक्त में लग रहा था कि पूरी श्रीलंका टीम 200 से पहले आउट हो जाएगी लेकिन टेलएंडर्स ने संयम के साथ खेल आगे बढाया. जैसे-तैसे ही सही 215 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. स्पिनर कुलदीप यादव ने 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके.
यह भी पढे़ं: इस तारीख को हो रही है राहुल और अथिया की शादी, वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक जानें सारी डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs SL ODI: सिराज की बलखाती गेंद सीधे लहराती हुई स्टंप से टकराई, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान