डीएनए हिंदी: पिछले दो मैचों में भारत की जीत में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने पहले पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाए फिर श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर के दूसरे मुकाबले में 4 विकेट हासिल किए. इन दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम अपने लक्ष्य को डिफेंड करने में सफल रही है. कुलदीप ने वनडे क्रिकेट में 150 विकेट के आंकड़े को भी छू लिया. वह 88 मैचों में सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाले भारतीय स्पिनर बन गए हैं. चाइनामैन गेंदबाज ने मंगलवार को एशिया कप के सुपर फोर मैच में श्रीलंका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. मैच में कुलदीप के सामने कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिका और उन्होंने 9.3 ओवर में 4.52 की इकोनॉमी रेट से 43 रन देकर चार विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: वनडे वर्ल्डकप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जारी किया दिल छू लेने वाला वीडियो
उन्होंने मध्यक्रम के श्रीलंकाई बल्लेबाजों सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलांका के महत्वपूर्ण विकेट लिए. बाद में उन्होंने कासुन राजिथा और मथीशा पथिराना को आउट कर श्रीलंका की पारी ही समाप्त कर दी. अब 88 एकदिवसीय मैचों में कुलदीप के नाम 25.64 की औसत से 150 विकेट हैं, जिसमें 6/25 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. उन्होंने वनडे में भारत के लिए सात बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट लिए हैं. वह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं, जिन्होंने 80 मैचों में 150 विकेट हासिल किए. साथ ही कुलदीप इस मुकाम को छूने वाले सबसे तेज भारतीय स्पिनर बन गए हैं.
सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर
कुलदीप 150 वनडे विकेट तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज स्पिनर हैं, उनसे ऊपर श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने 84 मैच, राशिद खान ने 80 मैच और सकलैन मुश्ताक ने 78 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. चार मैचों में नौ विकेट के साथ, कुलदीप मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे आगे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. मैच के बाद कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी की बारे में बात कि और बताया कैसे टीम से जब वह बाहर थे तो मेहनत की और अब अपनी गेदंबाजी का मजा ले रहे हैं.
From secrets behind bowling brilliance to that superb catch & more 👌 👌
— BCCI (@BCCI) September 13, 2023
In conversation with @imkuldeep18 & @surya_14kumar after #TeamIndia's win over Sri Lanka in Super 4s 👍 👍 - By @RajalArora
FULL INTERVIEW 🎥 🔽 #AsiaCup2023 | #INDvSL https://t.co/xlAIq9qIqj pic.twitter.com/sVl7y7L50b
बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सूर्यकुमार यादव उनसे उनकी गेंदबाजी के बारे में पूछ रहे हैं. सूर्या ने कहा, आप अपनी गेंदबाजी के बारे में क्या कहना चाहोगे? इसके जवाब में कुलदीप यादव ने कहा, "मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा लेकिन मैं अपनी गेदंबाजी का आनंद ले रहा हूं. पिछले दो साल में बहुत काम किया है अपनी बॉलिंग में. जब इंडिया के लिए खेलते हैं तो आप वैसे ही मोटिवेटेड रहते हैं और फिर एक गेम होता है जिसमें आप अच्छा करना चाहते हैं. मैं अपनी परफॉर्मेंस को ड्रॉप नहीं करना चाहता."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले स्पिनर बने कुलदीप, बताया खतरनाक गेंदबाजी का राज़