डीएनए हिंदी: तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram ODI) में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे (IND vs SL 3rd ODI) मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वेन्यू पर पहुंच चुकी है. आज दोपहर 1.30 बजे से दोनों टीमें ग्रीनफील्ड स्टेडियम (Greenfield Stadium) में मैदान पर उतरेंगी. टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच से पहले वहां के मशहूर पद्मनाभस्वामी मंदिर (Padmanabhaswamy Temple) पहुंचा और पूजा अर्चना की. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पुजारी और मंदिर के स्टाफ के साथ फोटो भी खिंचवाई, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में सभी खिलाड़ी नजर नहीं आ रहे हैं.
HWC 2023: इंग्लैंड को हराया तो मिलेगी क्वार्टरफाइनल की टिकट, जानें कब और कहां देखें लाइव
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को देखा जा सकता है. हालांकि इस फोटो में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी नजर नहीं आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो में भारतीय खिलाड़ी पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पारंपरिक ड्रेस में नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों समेत वहां मौजूद मंदिर के स्टाफ और पुजारियों ने भी पारंपरिक पोषाक धारण किया है.
Indian cricketer visited temple in Thiruvananthapuram #IndianCricketTeam pic.twitter.com/3CJW5X695z
— Pradeep Kumar 🇮🇳 (@pradeepkkuldeep) January 14, 2023
इसके पहले विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ तिरुवनंतपुरम की बीच पर पहुंचे थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसकी एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की. आपको बता दें कि भारतीय टीम न पहले दोनों वनडे मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है. तीसरा मुकाबला आज दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मैच से पहले पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, पहने पारंपरिक ड्रेस