डीएनए हिंदी: श्रीलंका ने पुणे टी20 में भारत को 16 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज (Ind Vs SL T20 Series) भी एक-एक से बराबर कर लिया है. हालांकि एक वक्त में भारतीय टीम की हालत काफी खराब थी और 57 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने 91 रनों की साझेदारी कर जीत लगभग पक्की ही कर दी थी. आखिरी ओवर में पटेल आउट हो गए और इसके साथ ही भारतीय टीम की हार भी पक्की हो गई.
अक्षर पटेल ने 20 गेंदों में बनाए 50 रन
अक्षर पटेल ने अपने टी20 करियर का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा और सिर्फ 20 गेंदों में उन्होंने 51 रन बना डाले. इनमें 36 रन तो उन्होंने छक्कों से ही बनाए. 31 गेंदों में पटेल ने कुल 65 रन बनाए जिनमें 6 छक्के और 3 चौके शामिव हैं.
A maiden T20I fifty for Axar Patel 🙌
— ICC (@ICC) January 5, 2023
It's come off just 20 balls!#INDvSL | 📝 Scorecard: https://t.co/RrKVYoBs26 pic.twitter.com/2RF3EnriSV
आखिरी ओवर में पटेल दासुन शनाका की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवा पाए. उनके आउट होने के साथ ही भारतीय टीम की हार भी पक्की हो गई. दूसरे टी20 में इस ऑलराउंडर ने 2 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए.
यह भी पढ़ें: Ind Vs SL 2ND T20: श्रीलंका ने 16 रनों से जीता दूसरा टी20, काम नहीं आई अक्षर की पारी
16 रनों से मिली टीम इंडिया को हार
सूर्यकुमार यादव ने भी फिफ्टी जड़ी लेकिन उसके ठीक बाद 51 रन बनाकर के बाद पवेलियन लौट गए. अक्षर और सूर्या के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई लेकिन यह पार्टनरशिप जीत में नहीं बदल सकी. शिवम मावी ने भी 15 गेंदों पर 26 रन बनाए लेकिन अंत में भारत लक्ष्य से 16 रन दूर रह गया. भारतीय टीम को आखिरी ओवर में
जीत लिए 21 रन चाहिए थे. अक्षर पटेल और शिवम मावी जिस तरह से खेल रहे थे जीत पक्की लग रही थी. आखिरी ओवर करने के लिए दासुन शानाका आए और उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए. शनाका ने अक्षर और मावी दोनों को विकेट भी निकाला.
यह भी पढ़ें: Ind Vs SL 2ND T20: बाउंड्री के पास डेब्यू बॉय राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा शानदार कैच, वीडियो देखें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs SL T20: योद्धा की तरह लड़े Axar Patel, 20 गेंदों पर ठोके 50 रन, फिर भी रह गया मलाल