डीएनए हिंदीः 31 साल पुराने क्रिकेट इतिहास में कभी भी भारत और दक्षिण अफ्रीका ने एक ही साल में सभी प्रारूपों में 17 मैच नहीं खेले हैं. आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) का 30वां मैच पर्थ में इन दोनों टीमों के बीच एक दूसरे के खिलाफ 17वां मैच होगा. यह संख्या तब तक नहीं बढ़ेगी जब तक ये दोनों टीमें अगले महीने फाइनल में जगह नहीं बना लेतीं.जहां तक ​​सीरीज की बात है तो भारत और दक्षिण अफ्रीका पिछले 10 महीनों में चौथी सीरीज में आमने-सामने होंगे. 2022 में पहली बार दोनों टीमें न्यूट्रल गाउंड में अपना मुकाबला खेलेंगी. 

 

 

इस भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में रविवार की रात को ग्रुप 2 टेबल-टॉपर्स के बीच एक बेहतरीन नेल-बाइटिंग मुबाबला होने की संभावना है. दोनों टीमें इस साल काफी मुकाबले एक दूसरे के खिलाफ खेली हैं, वहीं आईपीएल में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों का दबदबा किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में दोनों ही टीमें एक दूसरे कमजोरी और ताकत बाखूबी जानती हैं. खास बात तो ये है साल में काफी मैच खेलने के बावजूद दोनों टीमें आठ साल बाद आईसीसी टी20 विश्व कप मैच में एक दूसरे के सामने होंगे. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के पिछले दो वर्जन में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ था. वहीं पिछले वर्ल्ड कप मुकाबले में टीमों के कुल 7 खिलाड़ी आज भी दोनों टीमों में मौजूद हैं. पिछला वर्ल्ड कप में हुआ मुकाबला भारत जीता था और कुल हुए पांच वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत ने चार में जीत हासिल की है. 

 

 

पिछले वर्ल्ड कप में खेले वो कौन थे सात खिलाड़ी 
भारत के 4 खिलाड़ी जो आज भी हैं टीम शामिलः रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार. 

साउथ अफ्रीका के 3 खिलाड़ी जो आज भी हैं टीम में शामिलः क्विंटन डीकॉक, डेविड मिलर, वेन पार्नेल.

T20 इतिहास में IND vs SA का रिकॉर्ड

खेले गए मैचों की कुल संख्या: 23

भारत द्वारा जीते गए मैच: 13

दक्षिण अफ्रीका द्वारा जीते गए मैच: 9

न्यूट्रल गाउंड पर खेले गए मैच: 4 (इंडिया 3, एसए 1)

ICC T20 विश्व कप में खेले गए मैच: 5 (IND 4, SA 1)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का औसत स्कोर: 154

भारत के खिलाफ SA औसत स्कोर: 158

भारत के लिए सर्वाधिक रन: 405 (रोहित शर्मा)

दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक रन: 320 (डेविड मिलर)

भारत के लिए सर्वाधिक विकेट: 14 (भुवनेश्वर कुमार)

दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विकेट: 8 (केशव महाराज और कगिसो रबाडा)

भारत के लिए सर्वाधिक कैच: 10 (रोहित शर्मा)

दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक कैच: 8 (डेविड मिलर)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IND vs SA T20 World Cup: Last match played 8 years ago, these 7 players became witnesses
Short Title
IND vs SA T20 World Cup: 8 साल पहले खेला था आखिरी मुकाबला, ये 7 खिलाड़ी थे गवाह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ind Vs SA T20 Match Record
Date updated
Date published
Home Title

IND vs SA T20 World Cup: 8 साल पहले खेला था आखिरी मुकाबला, ये 7 खिलाड़ी बने थे गवाह