डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) रोमांच के चरम पर पहुंच चुका है. कुछ टीमों ने सेमीफाइनल की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं तो कई टीम ऐसी हैं जो सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के कागार पर हैं. हालांकि इस बीच ऐसी भी टीम हैं जिसका एक एक मैच उनके किस्मत का फैसला करेगा. एक ऐसा ही मुकाबला रविवार को पर्थ में खेला जाने वाला है. जहां भारतीय टीम के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी. ये मैच दोनों टीमों की किस्मत का फैसला करेगा. भारतीय टीम जीत हासिल कर सेमीफाइनल की दावेदारी पेश करेगी तो अफ्रीकी टीम की हार उन्हें मुश्किलों में डाल सकती है.
T20 WC 2022: न्यूजीलैंड सेमीफाइनल से एक जीत दूर, पढ़ें अब तक किसके कितने हैं प्वाइंट
ऐसे में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस मैच को जरूर देखना चाहेंगे, जहां दो बेहटरीन टीमों के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. भारतीय टीम विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या पर निर्भर है लेकिन उम्मीद करेगी कि उनके ओपनर्स भी अच्छी शुरुआत दें, गेंदबाजी में शमी से लेकर अर्शदीप सिंह तक सभी गेंदबाज फॉर्म में हैं और भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी तो अलग की कहर ढाह रही है.
अफ्रीकी टीम के पास क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम और डेविड मिलर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं तो गेंदबाजी में कगिसो रबाडा वेन पार्नेल जैसे रफ्तार के सौदागर है. इसके अलावा एनरिक नोर्किया गेंद और बल्ले से तूफान ला सकते हैं. इसका नजारा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाड़ी भी दिखाया था.
IND vs SA Perth Pitch Report: कम रन बनाकर भी जीत सकती है टीम इंडिया, जानें मैच से पहले पिच का हाल
कहां देख सकते हैं IND vs SA का लाइव मैच?
पाकिस्तान की जिम्बाब्वे के खिलाफ हार ने ग्रुप 2 की रोमांच को और बढ़ा दिया है. रविवार को हाने वाला मुकाबला भी काफी रोमांच होने की उम्मीद है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. हॉटस्टार पर आप इस मैच की Live Streaming देख सकेंगे.
कब शुरू होगा IND vs SA का मुकाबला?
पर्थ के क्रिकेट स्टेडियम पर होने वाले इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से होगी. तब ऑस्ट्रेलिया में शाम के 7 बज रहे होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अफ्रीकी गेंदबाज बोलेंगे हल्ला या भारतीय बल्लेबाजों का चलेगा बल्ला? जानें कहां देखें मैच