आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया और 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. लेकिन एक समय ऐसा लग रहा था कि अफ्रीका ये मुकाबला बड़ी आसानी से जीत जाएगा. लेकिन दूसरी पारी के आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने एक हैरअंगेज कैच लपका, जिसके बाद टीम की जीत पक्की हो गई. हालांकि अब सूर्या का कैच वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

दरअसल, साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे. कप्ताव रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या को दिया था. वहीं हार्दिक पांड्या डेविड मिलर थे और वो काफी तेजी से रन भी बना रहे थे. लेकिन ओवर की पहली गेंद पर मिलर छक्के मारने लगे, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने बांउड्री लाइन के पास हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया. सूर्या ने पहले गेंद पकड़ी और उसके बाद बाउंड्री लाइन के अंदर जाने से पहले गेंद हवा में उछाल दिया. फिर उन्होंने बाउंड्री से बाहर आकर गेंद दोबारा पकड़ी और इस तरह मिलर आउट हो गए. 

उसके बाद 5 गेंदों में 16 रन बचे, लेकिन अफ्रीका के सभी बल्लेबाज पवेलियन वापल लौट चुके थे. क्रीज पर रबाडा और महाराज खेल रहे थे. ऐसे में बतौर गेंदबाज 5 गेंदों में 16 रन बनाना बहद मुश्किल हो जाता है. वहीं सूर्या के इस कैच के बाद उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि ऐसा भी कहा जा सकता है कि सूर्या ने कैच नहीं ट्रॉफी पकड़ी है. 

ऐसा रहा मुकाबला

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. टीम के लिए विराट कोहली ने 76 और अक्षर पटेल ने 47 रनों की दमदार पारी खेली. इसके जवाब में अफ्रीका ने काफी विस्फोटक शुरुआत की. टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 रन बनाए. हालांकि इन दोनों की विस्फोटक पारी टीम के काम नहीं आ सकी. अफ्रीका की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही थी. 


यह भी पढ़ें- Indian Coach: T20 ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम को Rahul Dravid ने कहा अलविद


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs sa final suryakumar yadav taken excellent catch david miller hardik pandya t20 world cup 2024 see video
Short Title
सूर्या ने कैच नहीं वर्ल्ड कप ट्रॉफी पकड़ी, 17 साल बाद रचा इतिहास, वीडियो वायरल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024, सूर्यकुमार यादव
Caption

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024, सूर्यकुमार यादव

Date updated
Date published
Home Title

Watch: सूर्या ने कैच नहीं वर्ल्ड कप ट्रॉफी पकड़ी, 17 साल बाद रचा इतिहास, वीडियो वायरल

Word Count
418
Author Type
Author