डीएनए हिंदी: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को राजकोट में खेला जाना है. सौराष्ट क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेले जाने वाला यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला है. इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में बराबर हो जाएगी जबकि अगर साउथ अफ्रीका जीतती है तो मेहमान टीम का सीरीज पर कब्जा हो जाएगा.
Team India ने तीसरे टी-20 में की शानदार वापसी
शुरुआती 2 मैचों में हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे टी-20 में बेहतरीन लय में दिखी थी. टीम ने बड़ी जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी की है. सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया इस मुकाबले में किसी भी तरह से वापसी करना चाहेगी.
भारतीय गेंदबाजों ने विशाखापत्तनम में शानदार प्रदर्शन किया था और बेहतरीन अंदाज में वापसी करने में सफल हुई थी. भुवनेश्वर कुमार एक ही विकेट चटका पाए थे लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी. हर्षल पटेल ने 4 तो युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें: Team India England Tour: टीम के साथ रवाना नहीं हुए रोहित शर्मा, ये है असली वजह
Ishan Kishan के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
दोनों टीमों के बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में है. तीसरे टी-20 में ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ दोनों ने अर्धशतक जमाया था. फैंस को भारतीय बल्लेबाजों से अच्छी पारी की उम्मीद है. ईशान किशन हालिया आईसीसी (ICC) टी-20 रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हुए हैं और उनकी फॉर्म देखते हुए फैंस को उनसे अच्छी पारी की उम्मीद है. इस सीरीज में अब तक 3 में से 2 मुकाबलों में वह अर्धशतक लगा चुके हैं.
इस सीरीज में अब तक मध्यक्रम ने निराश किया है. कप्तान ऋषभ पंत भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. आने वाली इंग्लैंड सीरीज महत्वपूर्ण है और उसके बाद अक्टूबर में वर्ल्ड कप भी है. ऐसे में इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को जल्द से जल्द अपनी फॉर्म वापस पानी होगी.
यह भी पढ़ें: Shahid Afridi Slams Virat Kohli: अफरीदी ने कोहली पर कसा तंज, 'बस आराम करो और छुट्टी मनाओ'
श्रेयस अय्यर को भी खेलनी होगी बड़ी पारी
वर्ल्ड कप से पहले सभी खिलाड़ियों के लिए मौका है कि वह परफॉर्म करें और विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकें. मौजूदा सीरीज में श्रेयस अय्यर के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं. ऐसे में उनके लिए भी बचे हुए दोनों मुकाबले में प्रदर्शन का दबाव है. बतौर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी टीम के लिए अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs SA: आज जीते तो बराबर हारे तो बाहर, पंत आर्मी के लिए करो या मरो मुकाबला