डीएनए हिंदी: इंदौर में भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच के पहले ही बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है. यहां इंदौर नगर निगम और मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के बीच काफी गहमागहमी हो गई है. कोई कह रहा है मैच के एक्स्ट्रा पास के लिए विवाद हुआ है तो किसी का कहना है कि टैक्स जमा ना करने को लेकर रेड मारी गई है. आखिर क्या है ये मामला और किसने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं...

क्या है मामला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच से एक दिन पहले इंदौर नगर निगम ने बकाया टैक्स के भुगतान को लेकर मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के कार्यालय पर छापा मारा है. जबकि पदाधिकारियों का दावा है कि मैच के मुफ्त पास लेने के लिए यह हथकंडे अपनाए गए हैं. एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने बताया , 'आईएमसी टीम सोमवार की सुबह हमारे कार्यालय पहुंची और बकाया करों के भुगतान की मांग करके अकाउंट्स विभाग में खूब हंगामा किया. वे रोड सेफ्टी सीरीज के मैचों के लिए एंटरटेनमेंट टैक्स जमा करने की मांग कर रहे थे जिनका आयोजन एमपीसीए ने नहीं किया था.' 

Ind Vs SA Free Live Streaming: भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच फ्री में देखना है? यहां है काम की सारी जानकारी

किसने क्या कहा

उन्होंने कहा कि छापे की कार्रवाई ऐसे समय पर की गई क्योंकि नगर निगम के अधिकारी और मुफ्त पास चाहते थे. उन्होंने कहा, 'हमने उन्हें 25 मुफ्त पास दिए लेकिन उन्हें और भी चाहिए. यही वजह है कि इतने अहम अंतरराष्ट्रीय मैच से एक दिन पहले उन्होंने छापा मारा.' इंदौर नगर निगमायुक्त लता अग्रवाल ने हालांकि कहा कि एमपीसीए ने पिछले पांच साल से कचड़े और पानी का टैक्स नहीं भरा है. 

IND vs SA 3rd T20 LIVE: मैच शुरू, भारतीय गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला, यहां देखें लाइव अपडेट

उन्होंने कहा, 'हमारे सहायक राजस्व अधिकारी उन्हें पिछले दो महीने से उन्हें बारबार याद दिला रहे हैं लेकिन उन्होंने टैक्स भरा नहीं.' मुफ्त पास के लिए छापे के एमपीसीए के आरोप पर उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर की आधी आबादी के लिए टिकट खरीद सकता है और इसके लिए एमपीसीए को धमकाने की जरूरत नहीं है. खांडेकर ने कहा कि संपत्ति टैक्स भरने का समय 31 मार्च 2023 तक है, लेकिन एमपीसीए ने सोमवार को ही 32 लाख रुपए जमा कर दिए थे ताकि आगे कोई विवाद नहीं हो. अग्रवाल ने भी इसकी पुष्टि की कि एमपीसीए ने सोमवार को उनकी टीम के पहुंचने के बाद 32 लाख रुपए संपत्ति टैक्स भरा.

(इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
IND vs SA 3rd T20 LIVE Indore stadium tickets and match passes mpca office raid by municipal corporation
Short Title
IND vs SA 3rd T20: इंदौर में मैच से पहले बड़ा बवाल, टिकट और पास के लिए हुआ बहुत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mpca raid
Caption

mpca raid 

Date updated
Date published
Home Title

IND vs SA 3rd T20: मैच से पहले बड़ा बवाल, टिकट और पास के लिए हुआ बहुत कुछ