डीएनए हिंदी: गुवाहाटी में भी शाम को फिर से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला खूब चमका. भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 2nd T20I) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. टीम इंडिया को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने धमाकेदार शुरुआत दी और पहले 6 ओवर में ही टीम को 57 तक पहुंचा दिया.
The SKY show is on in Guwahati! ⚡️ ⚡️
— BCCI (@BCCI) October 2, 2022
And here are some snippets of it 🔽 #TeamIndia
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @StarSportsIndia | @surya_14kumar pic.twitter.com/vTSWeSJNkH
गुवाहाटी में लगा दी सूर्या ने रिकॉर्ड की छड़ी
रोहित और राहुल के आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्या ने मोर्चा संभाला. विराट कोहली ने एक छोर संभालकर रखा तो दूसरी ओर से सूर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. वह भारत के लिए दूसरी सबसे तेज फिफ्टी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. केएल राहुल ने भी 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. जबकि युवराज सिंह ने 12 गेंद में 50 पूरी की थी. इसके अलावा वह सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. सूर्या ने 174 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 573 गेंद में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन बनाए. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 604 गेंद में 1000 के आंकड़े को छूआ था.
1000 runs and counting in T20Is for @surya_14kumar 💥💥
— BCCI (@BCCI) October 2, 2022
He is the third fastest Indian batter to achieve this feat.#TeamIndia pic.twitter.com/aDOSNWu2zv
न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने 635, वेस्टइंडीज के एविन लेविस ने 640 और श्रीलंका के थिसारा परेरा ने 654 गेंद में 1000 रनों के आकंड़े को पार किया था. सूर्या ने इस मैच में 22 गेंदों का सामना किया और 277 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 बेहतरीन छक्के भी जड़े.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs SA 2nd T20I: गुवाहाटी में भी चमका Suryakumar Yadav का बल्ला, लगाई रिकॉर्ड की झड़ी