डीएनए हिंदी: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. मेन इन ब्ल्यू ने तिरुवननंतपुरम में खेले गए पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से मात दी थी. अब भारतीय टीम गुवाहाटी में ही सीरीज विजेता का फैसला करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa T20I) की टीमें गुवाहाटी पहुंच चुकी हैं. आपको बता दें कि बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) पर अभी तक सिर्फ दो बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित हुआ है जिसमें से एक मैच बारिश से धुल गया था.
IND vs SA Live free: कैसे और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच, जानें हर चीज
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना ली है. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) सीरीज जीतने के लिए अगले मैच तक का इंतजार करना पड़ सकता है. बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) के ऊपर रविवार को दिख रहे संभावित बादल खेल प्रेमियों को निराश कर सकते हैं. शुरुआत में गेंदबाजों के लिए मददगार माने जाने वाली बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच दूसरी पारी में बल्लेबाजों के लिए मददगार हो जाती है. अगर मैच क समय बारिश नहीं होती और मैच होता है तो शुरुआत में गेंदबाजों के स्विंग मिल सकती है.
बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम का मौसम
2 अक्टूबर, रविवार को गुवाहाटी में बारिश होने की संभावना है. दिन में आकाश में बादल छाए रहेंगे और शाम होते ही तेज वा के साथ बारिश हो सकती है. दिन में इस मैदान का तापमान 34 डिग्री के आसपास रहेगा तो शाम ढलते ही मैदान का तापामान 25 डिग्री तक गिर सकता है. इस पिच पर अभी तक सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया है जहां भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बारिश के भेंट चढ़ सकता है भारत और दक्षिण अफ्रीका का दूसरा मुकाबला, देखें मौसम का हाल