भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार 10 नवंबर को खेला गया था, जिसे अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ टीम ने 1-1 से बराबरी कर ली है. टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 125 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए अफ्रीका ने 19 ओवर में टारगेट चेज कर दिया है और 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया है.  हालांकि सांस रोक देने वाले मैच में अफ्रीका ने बाजी मार दी है और सीरीज में वापसी कर ली है. 

टीम इंडिया ने दिया था 125 रनों का लक्ष्य

टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 125 रनों का लक्ष्य अफ्रीका को दिया था. अफ्रीका की टीम ने 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर टारगेट को चेज कर लिया है. टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 गेंदों में नाबाद 47 रनों की पारी खेली. इसके अलावा गेराल्ड कोएत्जी ने नाबाद 19 रन बनाए. 

इसके अलावा टीम के लिए रयान रिकेलटन 13, एडन मार्करम 3, रीजा हेंड्रिक्स 24, मार्को जानसन 7, हेनरिक क्लासेन 2, डेविड मिलर 0 और एंडिले सिमलेन ने 7 रनों की पारी खेली. अफ्रीका ने इस जीत के साथ सीरीज में दमदार वापसी की है और 1-1 से बराबरी कर ली है. 

इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 में सबसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिए हैं. उन्होंने कुल 5 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा रवि बिश्वनोई और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है. वहीं अफ्रीका की ओर से मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्जी, सिमलेन, एडन मार्करम और नकाबायोमजी पीटर न 1-1 विकेट अपने नाम किए. जबकि एक भारतीय बल्लेबाज रन आउट हुआ  था. 

ऐसी रही पहली पारी

टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए थे. टीम के लिए सबसे बड़ी पारी हार्दिक पांड्या ने नाबाद 39 रनों की खेली. इसके अलावा अक्षर पटेल 27, तिलक वर्मा 20 रन बना सके. वहीं संजू सैमसन 0, अभिषेक शर्मा 4, सूर्यकुमार यादव 4, रिंकू सिंह 9 और अर्शदीप सिंह ने नाबाद 7 रनों की पारी खेली. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs sa 2nd t20 Highlights south Africa beat team india by 3 wickets Varun Chakaravarthy suryakumar yadav
Short Title
साउथ अफ्रीका ने जीती हारी हुई बाजी, वरुण चक्रवर्ती का पंजा भी नहीं दिला सका जीत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs SA 2nd T20
Caption

IND vs SA 2nd T20 

Date updated
Date published
Home Title

Highlights: साउथ अफ्रीका ने जीती हारी हुई बाजी, वरुण चक्रवर्ती का पंजा भी नहीं दिला सका जीत

Word Count
390
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND vs SA 2nd T20 Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया था, जिसे अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत लिया है और 1-1 से सीरीज में बराबरी कर ली है.