डीएनए हिंदी: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच (Ind Vs SA) दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में बंगाल से खेलने वाले शाहबाज अहमद को भी डेब्यू का मौका मिला है. इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए सबका ध्यान खींचा था. स्पिन ऑलराउंडर के करियर का यह अजब संयोग है कि क्रिकेट करियर के 3 अहम पड़ाव भारत के महान कप्तानों से जुड़े हैं. जानें शाहबाज का धोनी, सौरभ गांगुली और विराट कोहली से क्या है कनेक्शन.

Shahbaz Ahmed Career
शाहबाज अहमद के करियर की बात करें तो बतौर क्रिकेटर उनकी प्रतिभा पहचानने के का श्रेय सौरभ गांगुली को जाता है. कोलकाता के लोकल क्लब के लिए खेलते हुए देखकर गांगुली उनसे काफी प्रभावित हुए थे और उन्होंने ही साल 2018 में उनकी सिफारिश बंगाल क्रिकेट बोर्ड से की थी. 

इसके बाद इस युवा खिलाड़ी की प्रतिभा को पहचान मिली और उन्होंने बंगाल के लिए खेलते हुए अपने गेम को नए सिरे से संवारना शुरू किया. शाहबाज की तारीफ गांगुली कई बार कर चुके हैं और खुद उनका भी कहना है कि उनकी प्रतिभा को पहला मौका दादा की वजह से ही मिला था. 

यह भी पढ़ें: Ind vs Pak मैच से पहले सूर्या को हो रही किस बात की बेचैनी? देखें वीडियो

RCB के लिए खेलते हुए बनी पहचान 
शाहबाज अहमद की प्रतिभा और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल में उन्हें आरसीबी ने खरीदा था. आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्हें देश भर में एक नई पहचान मिली और पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों ने उन्हें मदद की थी. टीम इंडिया के लिए डेब्यू कैप उन्हें रांची में मिला जो कि महेंद्र सिंह धोनी का शहर है. यह भी संयोग है कि इस खिलाड़ी ने एक पूर्व कप्तान के शहर में अपना डेब्यू किया है. 

यह भी पढ़ें: टेनिस चैंपियन के घर गूंजी किलकारी, पहली बार पापा बने राफेल नडाल  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs sa 2ND odi virat kohli rcb star shahbaz ahmed odi debut india vs south africa ranchi odi 
Short Title
शाहबाज अहमद का 3 कप्तानों धोनी-कोहली और गांगुली से है खास रिश्ता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs sa 2nd odi shahbaz ahmed debut
Caption

ind vs sa 2nd odi shahbaz ahmed debut

Date updated
Date published
Home Title

शाहबाज अहमद का 3 कप्तानों धोनी-कोहली और गांगुली से है खास रिश्ता, जानें पूरी कहानी