डीएनए हिंदी: गुरुवार को लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. टीम की गेंदबाजी अच्छी रही लेकिन फील्डर का लचर प्रदर्शन देखने को मिला. पूरी पारी में भारतीय फील्डर्स ने कम से कम 5 कैच छोड़े. बावजूद इसके अफ्रीकी टीम 40 ओवर में सिर्फ 249 रन ही बना सकी. जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 51 के स्कोर पर ही 4 मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर ने संघर्ष जरूर किया लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए और दक्षिण अफ्रीका ने 9 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर इस हार का कोई मलाल नहीं दिखा. दूसरे वनडे के लिए रांची पहुंचते ही खिलाड़ी मस्ती में डूब गए. पहले वनडे मुकाबले में सिर्फ 3 रन की पारी खेलने वाले शुभमन गिल ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया जिसमें उनके साथ अन्य खिलाड़ी पूल में मस्ती करते नज़र आ रहे हैं.
शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया जिसमें उनके साथ भारतीय वनडे टीम के वर्तमान कप्तान शिखर धवन और ईशन किशन नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि ये तीनों खिलाड़ी पहले वनडे में कुछ खास नहीं कर पाए थे. 8 के कुल स्कोर पर धवन और गिल पवेलियन लौट गए तो ईशान किशन 20 रन ही बना सके. भारतीय टीम को दूसरा वनडे मुकाबला 9 अक्टूबर को रांची में खेलना है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मैच हारने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी कर रहे मस्ती, देखें तस्वीरें