डीएनए हिंदी: लखनऊ में हार के बाद भारतीय क्रिकेट की वनडे टीम का कारवां झारखंड के रांची में पहुंच गया है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज का दूसरा मुकाबला यहां 9 अक्टूबर को खेलेगी. पहले वनडे में हार झलने के बाद ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी अहम माना जा रहा है. भारतीय टीम को यहां सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. इकाना स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और विरोधी टीम को सिर्फ 249 रनों पर रोक दिया था. इस दौरान भारतीय फील्डर्स ने कई अहम मौके गंवाए.
भारतीय टीम रविवार को जेएसए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी लेकिन ये काम कितना आसान या मुश्किल होने वाला है, मैदान के रिकॉर्ड से पता लग जाएगा. आपको बता दें कि भारतीय टीम का सबसे सफल चेज यहां श्रीलंका के खिलाफ देखने को मिला था. जहां वो 288 रन बनाकर जीत हासिल करने में सफल रही थी. भारत ने यहां चार वनडे मुकाबले खेले हैं और उन्होंने दो में जीत हासिल की हैतो दो में ही उन्हें हार झेलनी पड़ी है.
IND vs SA ODI 2022: मैच हारने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी कर रहे मस्ती, देखें तस्वीरें
सबसे रोचक बात ये है कि भारतीय टीम ने यहां चारों बार बाद में बल्लेबाजी की है, जिसमें से दो बार उन्होंने जीत हासिल की है तो दो बार हार झेलनी पड़ी है. भारतीय टीम ने आखिरी वनडे मुकाबला यहां साल 2019 में खेला था. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए इस मुकाबले को कंगारुओ ने 32 रन से अपने नाम कर लिया था. इससे पहले भारतीय टीम को यहां न्यूजीलैंड से भी हार का सामना करना पड़ा था. इतिहास के पन्नों को अगर शिखर धवन देखकर टॉस के लिए जाएंगे तो वह कन्फ्यूज जरूर होंगे. हालिया बदले क्रिकेट के खेल को देखते हुए धवन अगर पहले गेंदबाजी करें तो ज्यादा बेहतर होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत के खिलाफ है रांची का मैदान, जानें टॉस जीतकर क्या कर सकते हैं शिखर धवन