डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होना जा रहा है. लेकिन भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली साउथ अफ्रीका से वापस भारत लौट आए हैं. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन पहले मैच से पहले विराट कोहली का अचानक भारत लौटना पड़ा है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा क्या मामला किया है और उनके जानें की अहम वजह क्या है.

यह भी पढ़ें-  निर्णायक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराया, 2-1 से जीती सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का मैच 26 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा, जिसके अभी भी तीन दिन बचे हुए हैं. टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने टी20 और वनडे सीरीज अफ्रीका से खेली थी. भारत और अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रा हो गई थी, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली है. गौरतलब है कि इन दोनों सीरीज के लिए बीसीसीआई ने विराट कोहली को आराम दिया था. विराट सिर्फ टेस्ट सीरीज के लिए ही अफ्रीका दौरे पर थे. लेकिन सीरीज से पहले ही वो अचानक वापस भारत लौट आए हैं. 

इस वजह से वापस लौटे भारत

टेस्ट सीरीज से पहले अचानक विराट कोहली के वापसी की वजह फैमिली इमरजेंसी बताई जा रही है. बीसीसीआई के सुत्रो के अनुसार, विराट कोहली टेस्ट सीरीज ने बाहर नहीं हुए हैं. हालांकि विराट जल्द हीसाउथ अफ्रीका वापसी कर लेंगे. लेकिन उनके आने-जाने की वजह से उनकी प्रैक्टिस पर असर जरूर पड़ने वाला है. लेकिन उम्मीद है कि वो पहले टेस्ट मैच से पहले अफ्रीका लौट आएंगे. क्योंकि विराट एक अहम खिलाड़ी है, जो अफ्रीका को उसके घर में हराने का दम रखते हैं. ऐसे में उनका होना बहुत जरूरी है. 

ये खिलाड़ी हुआ बाहर 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण बाहर हो गए हैं. दरअसल, वनडे सीरीज के दूसरे मैच में गायकवाड़ के उंगली में चोट आई थी, जिसकी वजह से उन्होंने तीसरा वनडे भी मिस कर दिया था. वहीं अब हो टेस्ट सीरीज से भी पूरी तरह बाहर हो गए. हालांकि बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. लेकिन उम्मीह है कि बीसीसीआई सरफराज खान और अभिमन्यु ईश्वरन में से एक को टीम में शामिल कर सकती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs sa 1st test virat kohli returned from south africa to india check why
Short Title
टेस्ट सीरीज से पहले भारत वापस लौटे विराट कोहली, जानें क्या है पूरा मामला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs sa 1st test virat kohli returned from south africa to india check why
Caption

ind vs sa 1st test virat kohli returned from south africa to india check why

Date updated
Date published
Home Title

टेस्ट सीरीज से पहले भारत वापस लौटे विराट कोहली, जानें क्या है पूरा मामला

Word Count
433