डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज (Ind Vs SA T20 Series)का पहला टी20 मुकाबला बुधवार को तिरुअनंतपुरम में खेला जाना है. इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री पूरी हो चुकी है. हालांकि सीरीज के अगले मैच में रोहित शर्मा एंड टीम को लाइव खेलते देखने के लिए अगर आप टिकट खरीदना चाहते हैं तो हमारे पास सारी डिटेल है. टिकट कहां से बुक करें, ऑनलाइन कैसे खरीदें और ऑफलाइन खरीदारी का क्या तरीका है से लेकर इन टिकटों की कीमत की डिटेल भी यहां है.
Ind Vs SA Ticket Price
भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए लगभग सभी टिकटें बिक चुकी हैं. ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होने वाले मैच में 55,000 दर्शक लाइव मैच का लुत्फ लेंगे. टिकट की कीमतों की बात की जाए तो 1200 रुपये से शुरू होकर 22,000 तक है.
फैंस गुवाहाटी और इंदौर टी20 के लिए टिकटों की खरीदारी ऑनलाइन बीसीसीआई की वेबसाइट या Paytm और BookMyShow app पर जाकर भी टिकट खरीद सकते हैं. काउंटर पर जाकर भी टिकट खरीद सकते हैं लेकिन काउंटर से टिकट वेटिंग लिस्ट और ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद होगा. तीनों वनडे मैच के लिए भी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू है. अलग-अलग स्टेडियम के अनुसार टिकटों की कीमतों में बदलाव हो सकता है.
यह भी पढ़ें: मौसम बनेगा भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले टी20 में विलेन? जानें सारी डिटेल
मुकाबले के लिए टीम इस तरह है
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज अहमद और श्रेयस अय्यर.
दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नार्किया, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रोसौ, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को यानसेन और एंडिले फेहलुकवेओ.
यह भी पढ़ें: तिरुअनंतपुरम पहुंची टीम, स्वागत में लगने लगे संजू-संजू के नारे, वीडियो में देखें सूर्या ने क्या किया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs SA का मैच देखने के लिए खरीदना है टिकट, जानें कीमत और डिटेल