भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है. भारत और अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था. उसके बाद से दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरा का सामना करने वाली है. हालांकि ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है और फैंस इस मैच का लुत्फ फ्री में उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कि पहला मैच कब, कहां और कैसे लाइव मैच देख सकते हैं और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.
कब खेला जाएगा भारत और अफ्रीका का पहला मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच कल यानी शुक्रवार 8 नवंबर को खेला जाएगा.
कितने बजे से खेला जाएगा पहला मैच?
भारत और अफ्रीका के बीच पहला मैच रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस 8 बजे होगा.
टीवी पर कहां होगा टेलीकास्ट?
भारत और अफ्रीका के बीच पहला मैच टीवी पर स्पोर्ट्स 18 एचडी और एसडी पर लाइव देख सकते हैं.
कहां होगी भारत-अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और इसकी वेबसाइप पर होगी और जियो यूजर्स मैच का लुत्फ फ्री में भी उठा सकते हैं. ट
भारत-अफ्रीका की पूरी टीम
भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह,तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशाक, आवेश खान और यश दयाल.
अफ्रीका- एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेन्सन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरे और चौथा टी20ई) और ट्रिस्टन स्टब्स.
यह भी पढ़ें- WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के लिए सभी टीमों ने जारी की रिटेशनल लिस्ट, देखें किसे क्या रिटेन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs SA 1st T20 Live Streaming
कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-अफ्रीका की भिड़ंत, जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स