डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के समापन के बाद अब वनडे की बारी है. टीम इंडिया ने आखिरी टी20 मुकाबले में 105 रनों से विशाल जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली थी. पहला मुकाबला बारिश से धुल गया था. वहीं वर्षा से प्रभावित दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने डीएलएस मेथड के अनुसार 5 विकेट से मुकाबले अपने नाम किया था. पहला वनडे उसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां तीसरा टी20 खेला गया था. आइए जानते हैं पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को डबल झटका, शमी और दीपक चाहर नहीं जुड़ेंगे टीम के साथ 

केएल राहुल के हाथों में है टीम इंडिया की कमान

साउथ अफ्रीका दौरे पर तीनों फॉर्मैट के लिए अलग अलग भारतीय कप्तान बनाए गए थे. सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के कप्तान थे, तो वहीं वनडे में केएल राहुल टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. उनके सामने नए खिलाड़ियों से सजी टीम के कप्तानी की चुनौती होगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे में पिछली भिड़ंत वर्ल्ड कप के दौरान ईडन गार्डंस में हुई थी. उस मैच में खेलने वाले तीन भारतीय खिलाड़ी: केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव ही इस टीम का हिस्सा हैं. रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, रजत पाटिदार और आकाश दीप के पास वनडे डेब्यू करने का मौका है.

दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम की कमान एडन मारक्रम के हाथों में है. उन्होंने टी20 सीरीज में भी कप्तानी की थी. सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने से साउथ अफ्रीकी टीम में भी कई नए चेहरे शामिल हैं.

ऐसी है जोहैनेसबर्ग की पिच

जोहैनेसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. छोटी बाउंड्री और फ्लैट विकेट का बल्लेबाज खूब फायदा उठाते हैं. हालांकि तीसरे टी20 की दूसरी पारी में यहां स्पिनरों को मदद मिली थी. जिससे बल्लेबाज सचेत होंगे. यह वही मैदान है, जहां वनडे में 434 रन चेज हो गए थे. हालांकि यह कारनामा 15 साल पहले हुआ था. वांडरर्स में अब तक 53 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 30 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है. ऐसे में टॉस की भूमिका अहम होगी.

वनडे सीरीज के लिए भारत-साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड:

साउथ अफ्रीका: एडन मारक्रम (कप्तान), ऑटनील बार्टमैन, नांद्र बर्गर, टोनी डीजॉर्जी, रीजा हेंड्रीक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली पोंगवाना, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरजे शम्सी, रासी वान दर दुसें, काइल वेरेन, लिजाड विलियम्स.

भारत: केएल राहुल (कप्तान), आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IND vs SA 1st ODI Pitch Report Wanderers Stadium Pitch Analysis South Africa vs India KL Rahul Sanju Samson
Short Title
जहां होती है रनों की बारिश, वहां खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे,
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Wanderers Stadium
Caption

Wanderers Stadium

Date updated
Date published
Home Title

जहां होती है रनों की बारिश, वहां खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे, पढ़िए पिच रिपोर्ट

 

Word Count
462