डीएनए हिंदी: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind Vs SA) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज लखनऊ में खेला जाना है. शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया के युवा सितारे मैदान फतह करने के इरादे से उतरेंगे. इस सीरीज में टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी एनसीए अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण निभा रहे हैं. भारतीय टीममें ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं और उनके प्रदर्शन को देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता है. मैच के लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी सारी डिटेल यहां जानें.
Ind Vs SA 1st ODI मुकाबला कब है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच छह अक्टूबर यानी गुरुवार को खेला जाना है.
India Vs South Africa के बीच पहला वनडे कब शुरू होगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले दोपहर एक बजे होगा.
यह भी पढ़ें: कागज पर भारी है दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा, इस साल कर चुकी है भारत का क्लीन स्वीप
Ind Vs SA 1st ODI कहां हो रहा है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज में से पहला मैच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा कई और क्षेत्रीय भाषाओं में लाइव टेलीकास्ट का लुत्फ ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Ind Vs SA ODI: पहले वनडे में रजत पाटीदार को मिलेगा मौका? ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar)एप पर देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जोश से भरी युवा टीम इंडिया आज भिड़ेगी साउथ अफ्रीका से, लाइव टेलीकास्ट की डिटेल जानें यहां