भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. वहीं दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाना है. हालांकि एडिलेड डे-नाइट टेस्ट से पहले टीम इंडिया प्राइम मिनिस्टर्स 11 के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबला खेल रही है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया है और पीएम इलेवन की पारी को 240 रनों पर समेट दिया है. खास बात ये है कि इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी नहीं की है.
पीएम 11 की सिमटी पारी
प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बोर्ड पर लगाए हैं. टीम के लिए सैम सैम कोनस्टास ने 97 गेंदों में 1 छक्का और 14 चौकों की मदद से 107 रनों की शानदार पारी खेली. हेनहनो जैकब्स ने 60 गेंदों में 61 रन बनाए. वहीं जैक क्लेटन के बल्ले से भी अच्छे 40 रन निकले. इसके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके.
टीम के लिए मैट रेनशॉ 5, जेयडन गुडविन 4, ओलिवर डेवीस 0, सैम हारपर 0, ऐडन ओ कॉनर 4, जैस निसबेट 11 और चार्ली एंडरसन ने नाबाद 0 रन बनाए. बता दें कि टीम ने एक अच्छी शुरुआत की थी और 131 रनों पर टीम के सिर्फ 2 ही विकेट गिरे थे. लेकिन उसके अगले 7 रनों में टीम ने 5 विकेट गंवा दिए. ताश के पत्तों की तरह टीम बिखर गई.
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
टीम इंडिया ने वॉर्म-अप मैच में बिना जसप्रीत बुमराह के काफी घातक गेंदबाजी की है. हालांकि जसप्रीत बुमराह को कप्तान ने एडिलेड टेस्ट के लिए बचाकर रखा है. टीम के लिए हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा आकाशदीप ने 2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच होगा फाइनल? टीम इंडिया पर लटकी तलवार; देखें पॉइंट्स टेबल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
एडिलेड टेस्ट से पहले हर्षित राणा चमके, 240 रनों पर सिमटी Prime Ministers XI की पारी